राजसमंद-22 अगस्त 2023 की ख़ास खबरे
संभाग के राजसमंद ज़िले की आज की दिन भर की प्रशासनिक, सामाजिक, क्राइम और अन्य सभी प्रमुख खबरे उदयपुर टाइम्स पर
राजसमंद 22 अगस्त 2023 । संभाग के राजसमंद ज़िले की आज की दिन भर की प्रशासनिक, सामाजिक, क्राइम और अन्य सभी प्रमुख खबरे उदयपुर टाइम्स पर।
News-1 राजस्थान खाद्यान्न एवं अन्य आवश्यक पदार्थ (वितरण का विनियमन)
राजस्थान खाद्यान्न एवं अन्य आवश्यक पदार्थ (वितरण का विनियमन) आदेश, सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत जिले में उचित मूल्य की रिक्त दुकानों के लिए इच्छुक एवं पात्र व्यक्तियों से राजस्थान खाद्यान्न एवं अन्य आवश्यक पदार्थ (वितरण का विनियमन) आदेश, 1976 के खण्ड 3(1) के तहत प्राधिकार पत्र जारी किये जाने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है।
इस हेतु खाद्य विभाग के पत्रांक एफ 017(1) खा.वि./विधि/08 दिनांक 17.03.2016 द्वारा जारी उचित मूल्य दुकानों के आवंटन के दिशा-निर्देशो के तहत सशुल्क (100रूपये पोस्टल ऑडर) आवेदन पत्र कार्यालय समय में दिनांक 23.08.2023 से दिनांक 31.08.2023 सांय 05.00 बजे तक प्राप्त किये जाकर दिनांक 05.09.2023 सांय 05.00 बजे तक निर्धारित प्रपत्र में आवश्यक दस्तावेजों के साथ कार्यालय जिला रसद अधिकारी, राजसमन्द में जमा करवाये जा सकेंगे। जिले में रिक्त उचित मूल्य की दुकानों का विवरण निम्नानुसार ले।
News-2 राजस्थान मिशन 2030 ज़िला स्तरीय कार्यक्रम हुआ आयोजित
राज्य सरकार प्रदेश के चहुंमुखी विकास एवं प्रदेशवासियों की खुशहाली एवं उन्हें सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए संकल्पबद्ध है। राजस्थान को वर्ष 2030 तक देश का अग्रणी राज्य बने इस हेतु हर क्षेत्र के लिए मानकों के निर्धारण एवं इन मानकों को प्राप्त करने हेतु समयबद्ध कार्ययोजना तैयार किये जाने के लिए राज्य सरकार द्वारा राज्य का विजन दस्तावेज 2030ष् तैयार करने का निर्णय लिया गया है। यह आवश्यक है कि इस दस्तावेज में प्रदेश के प्रबुद्धजनोंए विषय विशेषज्ञोंए हितधारकोंए युवाओं एवं समाज के सभी वर्गों के सुझावों एवं प्रदेशवासियों की आकांक्षाओं व अपेक्षाओं को सम्मिलित किया जाये इस उद्देश्य से राज्य में ष्राजस्थान. मिशन 2030ष् अभियान संचालित किया जायेगा।
ज़िला स्तरीय कार्यक्रम हुआ आयोजित
इसी क्रम में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन भिक्षु निलयम के सभागार में जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। जिला भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य स्तरीय कार्यक्रम में उपस्थित रहा। जिला परिषद सीईओ राहुल जैन ए अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर और अन्य ज़िला स्तरीय अधिकारी. कर्मचारीए एनजीओ और लाभार्थी उपस्थित रहे।
News- 3 महाविद्यालय ने सद्भावना दिवस का आयोजन
सेठ रंगलाल कोठारी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के जन्म दिवस पर सद्भावना दिवस पर प्रतिज्ञा महाविद्यालय के प्राचार्य निर्मला मीणा के द्वारा दिलवाई गई। प्राचार्य मीणा ने अपने उद्बोधन में सभी विद्यार्थियों को जाति, संप्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा के भेदभाव के बिना सभी को भावात्मक एकता के लिए कार्य करने का संदेश दिया । इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त संकाय सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे
News - 4 आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श शिविर
आरोग्य समिति राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय नाथद्वारा व धन्वतंरी गुजरात हर्बल फार्मा के सहयोग से दिनांक 24.08.2023 को समय 10.00 बजे से 2.00 बजे तक चिकित्सालय परिसर में निःशुल्क शुगर (मधुमेह), बी.पी. रोग सम्बन्धी आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श शिविर आयोजन किया जायेगा व निःशुल्क दवाईयों का वितरण किया जायेगा। शिविर में मधुमेह मरीजों की ब्लड शुगर व बी.पी की निःशुल्क जांच की जायेगी। शिविर प्रभारी डॉ. राजेन्द्र कुमार जॉगिड के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मधुमेह, बी.पी. व मोटापा अस्वस्थ जीवन शैली सें सम्बन्धित होने वाले रोग है। उचित स्वस्थ जीवन शैली व संतुलित आहार-विहार, योग प्राणायाम आसन आदि के द्वारा इन रोगो को ठीक किया जा सकता है।
News -5 जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के तहत निम्न उपलब्धियां
थानाधिकारी कांकरोली ने दयाल पिता शम्भुलाल जाति टांक उम्र 26 साल निवासी पीपरडा थाना राजनगर हाल मातेश्वरी होटल सोमनाथ चौराहा थाना कांकरोली को अवैध रूप से 8 बियर की बोतल शराब बेचने पर प्रकरण दर्ज किया।
जिले में दर्ज प्रकरण
- पुलिस थाना रेलमगरा पर प्रार्थी रमेशन्द्र अहीर निवासी पिपली डोडीयान थाना रेलमगरा ने भगवान पिता भुरालाल अहीर निवासी पिपली डोडीयान थाना रेलमगरा द्वारा प्रार्थी की नाबालिग पुत्री के साथ अशोभनीय (गलत) हरकत करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
- पुलिस थाना देलवाडा पर प्रार्थी मुकेश माली निवासी मालीवाडा राजनगर ने अज्ञात बदमाशान द्वारा प्रार्थी से लिफ्ट मांग कर मोटर साईकिल पर बेठकर रास्ते में चाकु की नोक पर डरा धमका कर मोटर साईकिल लूट कर ले जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
- पुलिस थाना देवगढ परएक महिला ने तुलसीराम पिता नाथू सालवी निवासी काहरी थाना देवगढ द्वारा प्रार्थीया एवं उसके पिता के साथ मारपीट कर समाज से बहिष्कृत करने की धमकी देकर रूपये मांग करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
- पुलिस थाना देवगढ पर एक महिला ने रज्जाक मोहम्मद पिता बाबुशाह निवासी रातडीया बडला देवगढ द्वारा रात्री के समय प्रार्थीया के किराये के घर मे घुस बाथरूम का दरवाजा तोड प्रार्थीया एवं उसकी पुत्री के साथ मारपीट करना एवं अपहरण कर ले जाने रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
धारा 107-151 व 109 सीआरपीसी में गिरफतार व्यक्ति
थानाधिकारी देवगढ ने भवर लाल पिता तुलसीराम जाति सालवी उम्र 29 साल निवासी कहारी थाना देवगढ, रणजीत राम पिता तुलसीराम जाति सालवी उम्र 27 साल निवासी कहारी थाना देवगढ, देवेन्द्र कुमार पिता तुलसीराम जाति सालवी उम्र 20 साल निवासी कहारी थाना देवगढ, तुलसीराम पिता नाथूराम जाति सालवी उम्र 52 साल निवासी कहारी थाना देवगढ को शांति भंग के आरोप में गिरपतार किये।
जिले में दर्ज प्रकरणों में गिरफतार मुल्जिम
- थानाधिकारी कांकरोली ने किसनलाल पिता रामचन्द्र नायक उम्र 20 साल निवासी गौतमनगर थाना कांकरोली, राजु पिता केसु भील उम्र 19 साल निवासी बागडोला हाल गौतमनगर थाना कांकरोली, पिन्टु पिता भगवानलाल भील उम्र 23 साल निवासी मावली वाडा थाना मावली जिला उदयपुर हाल गौतमनगर थाना कांकरोली को प्रकरण संख्या 275/2023 में गिरपतार किया।
- थानाधिकारी कांकरोली ने दयाल पिता शम्भुलाल टांक उम्र 26 साल निवासी पीपरडा थाना राजनगर हाल मातेश्वरी होटल सोमनाथ चौराहा थाना कांकरोली को प्रकरण सं. 277/2023 में गिरपतार किया।
- थानाधिकारी नाथद्वारा ने दिनेश पिता हेमराज रेगर उम्र 44 साल निवासी रेगर मोहल्ला केलवा पुलिस थाना केलवा को प्रकरण सं. 243/2023 धारा376 भादस में गिरपतार किया।
- थानाधिकारी नाथद्वारा ने कैलाश पिता मोहनसिह चारण उम्र 39 साल निवासी चारणो की मदार पुलिस थाना खमनोर को प्रकरण सं. 247/2023 धारा 354,376 भादस व 67 ए आईटी एक्ट में गिरपतार किया।
- थानाधिकारी खमनोर ने भुरा पिता गेपार रेबारी उम्र 76 वर्ष निवासी रेबारियो की ढाणी झालो की मदार थाना खमनोर को प्रकरण सं. 164/2023 धारा 341,323,325,354 भादस में गिरपतार किया।
- थानाधिकारी भीम ने विनयप्रतापसिह पिता हरिसिह राजपुत उम्र 35 साल निवासी खेंडा श्यामपुरा थाना बानसुर जिला कोटपुतली हाल बी जे एस कॉलानी पावटा जिला जोधपुर को प्रकरण सं. 36/23 धारा 420,406 भादस में गिरफ्तार किया।
- थानाधिकारी देवगढ ने मिठु सिहं पिता हरी सिहं रावत उम्र 21 साल निवासी खेडी ग्राम पंचायत खीमा खेडा पुलिस थाना दिवेर को प्रकरण सं. 334/23 धारा 19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम में गिरपतार किया।