×

जीवन रक्षक ऑटो एम्बुलेंस की शुरुआत 

शहर के समाजसेवी फारुख कुरैशी की तरफ से हरी झंडी दिखा कर इस सेवा की शुरुआत की गयी

 

उदयपुर 9 फरवरी 2024 । शुक्रवार को शहर की एकता ऑटो वेलफेयर सोसायटी की तरफ से जीवन रक्षक ऑटो एम्बुलेंस (Auto Rickshaw Ambulance) का आह्वान किया गया जिस को शहर के समाजसेवी फारुख कुरैशी की तरफ से हरी झंडी दिखा कर इस सेवा की शुरुआत की गयी।

ऑटो रिक्शा एसोसिएशन उदयपुर के सदस्य मोहम्मद रियाज़ ने बताया की इस मुहीम के तहत ऑन रोड एक्सीडेंट निशुल्क सेवा दी जाएगी जिसके अंतर्गत यूनियन के ऑटो चालकों के सामने (on the spot) में यदि कोई एक्सीडेंट (Road Accident) होता है तो वह पहले घायल को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाएगा फिर अपना काम करेगा।

रियाज़ ने बताया की इस सेवा के आगाज सें समय एकता ऑटो वेलफेयर सोसायटी के संभागीय अध्यक्ष शेर मोहम्मद, संभागीय उपाध्यक्ष मोहम्मद अशफाक, जिला अध्य्क्ष फिरदोस अहमद, राजेश, मोहम्मद रियाज़ अब्बासी,आफताब शेख, कैलाश, विष्णु, गणेश, रशीद कानोड़ आदि सभी एकता ऑटो वेलफेयर सोसायटी के सभी मेंबर मौजूद रहे। 

कोटा ऑटो यूनियन के अध्यक्ष अनीश राहीन के मार्गदर्शन से इस कार्य की शुरुआत की गई और इसमें सभी ऑटो यूनियन के सदस्यों का सहयोग रहेगा।