इंटर्नशिप कर रहे विधि छात्रों ने बचाई वृद्ध की जान
मानवीय संवेदनाओं की पेश की मिसाल
उदयपुर 15 दिसंबर 2023। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर में इंटर्नशिप कर रहे एम एल एस यू विधि महा विद्यालय के छात्रों ने सड़क किनारे बेसुध हालात में मिले बीमार वृद्ध को अस्पताल में भर्ती कराकर उसकी जान बचाई।मोहन लाल सुखाडिया विधि महा विधालय के विधि छात्र छात्राएं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में सचिव कुलदीप शर्मा के अधीन इंटर्नशिप कर रहे है। गुरुवार को प्राधिकरण के वरिष्ठ सहायक संतोष मेनारिया विधि छात्र छात्राओं को आशाधाम आश्रम की विजिट हेतु कोर्ट से लेकर रवाना हुए थे।
कोर्ट परिसर से बाहर निकल कर जब विधि छात्र आर एन टी मेडिकल कॉलेज के मुख्य द्वार पर पहुंचे तो आर एन टी मेडिकल कॉलेज के मुख्य द्वार के बाहर 11.30 बजे एक वृद्ध रोड पर बेसुध अवस्था में पाया गया। मेनारिया वृद्ध के पास गए एवं उसे हाथ लगाया तो पता चला की उसे बहुत तेज बुखार है और वह स्वय उठने में असमर्थ है। वृद्ध ने स्वय को मदार गांव का होना बताया।
इसके बाद 108 पर फोन करके फतेहपुरा चौकी से एंबुलेंस को बुलवाया गया एवं उसे महाराणा भुपाल राजकीय चिकित्सालय की आपातकाल इकाई में भर्ती करवाया गया।
ला इंटर्नशिप कर रहे विधि छात्र निखिल कुमावत, राव चन्द्रपाल सिंह, तपन श्रीमाली, साक्षी मराठा, आदर्श गोपावत, कुलदीप सिंह राव, राज श्रीमाली, विशाखा कुमावत एबुलेंस के साथ आपातकाल इकाई पहुंचे एवं पूरे घटनाक्रम के बारे में डॉक्टर को जानकारी दी गई ।
महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय के डॉक्टर्स द्वारा उसे तुरंत भर्ती करते हुए आवश्यक इलाज शुरू किया गया। परिवार वालो से संपर्क स्थापित किया जाकर वृद्ध के बारे में जानकारी दी गई।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर के सचिव कुलदीप शर्मा ने बताया कि वृद्धजन के अधिकारो की रक्षा करने और उनके सहयोग हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर हर समय तैयार रहता है। आमजन से यह अपील भी है की यदि कोई वृद्धजन मदद चाहता है तो जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर से मदद प्राप्त कर सकता है ।