उदयपुर में वकीलों का उग्र प्रदर्शन, पुलिस से हुई धक्का-मुक्की
दो दिन में कार्रवाई नहीं हुई तो और तेज़ होगा आंदोलन
उदयपुर 4 जुलाई 2025। शहर में लगातार वकीलों पर हो रहे हमलों और पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने के विरोध में शुक्रवार को वकीलों ने जिला कलेक्ट्रेट परिसर में उग्र प्रदर्शन किया। बार एसोसिएशन के सैकड़ों वकील एसपी ऑफिस तक पहुंचने की कोशिश कर रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, जिससे मौके पर धक्का-मुक्की हो गई।
बार एसोसिएशन उदयपुर के अध्यक्ष चंद्रभान सिंह शक्तावत ने बताया कि पिछले एक माह में महिला अधिवक्ता के साथ मारपीट, वरिष्ठ वकील पर जानलेवा हमला जैसी गंभीर घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।
वकीलों ने आज कोर्ट का बहिष्कार कर हड़ताल की और जोरदार विरोध दर्ज कराया। शक्तावत ने चेतावनी दी है कि यदि दो दिन में सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो आंदोलन और भी उग्र रूप लेगा।
बार एसोसिएशन ने प्रशासन को स्पष्ट संदेश दिया है कि वकीलों की सुरक्षा से समझौता नहीं किया जाएगा और न्याय के लिए हर संभव कदम उठाया जाएगा।