हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर काली पट्टी बांध वकीलों ने निकाला मौन जुलूस
कोर्ट परिसर से शुरू हुआ जुलूस देहली गेट होते हुए जिला कलेक्ट्री पहुंचा जहाँ जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
उदयपुर 7 जून 2023। उदयपुर में हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर पिछले 42 वर्षों से आंदोलन चल रहा है। इसी कड़ी में चुनावी साल को देखते हुए एक बार फिर आंदोलन को उग्र किया जा रहा है। आज मेवाड़ वागड़ हाई कोर्ट बेंच संघर्ष समिति के बैनर तले उदयपुर बार एसोसिएशन के वकीलों ने कोर्ट चौराहे से देहली गेट होते हुए कलेक्ट्री तक रैली निकाली।
इस मौन जुलूस के मार्फत सरकार से जल्द हाई कोर्ट बेंच शुरू करवाने की मांग की। यही नहीं जिला कलेक्ट्री पर प्रदर्शन भी किया गया और हाईकोर्ट बेंच की स्थापना होने तक वर्चुअल हाई कोर्ट बेंच शुरू करने की मांग की गई। जिला कलेक्टर के मार्फत सरकार तक ज्ञापन देकर अपनी मांग को पहुंचाया गया।
प्रदर्शनकारी वकीलों ने सभी राजनीतिक दलों को चेतावनी दी कि यदि इस बार उनका सहयोग नहीं किया जाएगा तो आने वाले चुनाव में वकीलों के आक्रोश का सामना करना पड़ेगा। आपको बता दे की हर आम चुनाव में उदयपुर के लिए हाईकोर्ट बेंच से जुड़ा बड़ा मुद्दा होता है।