प्रतापगढ़ के नए SP होंगे लक्ष्मण दास
प्रतापगढ़ ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर
Mar 14, 2024, 17:52 IST
प्रतापगढ़, 14 मार्च। राज्य सरकार द्वारा भारतीय पुलिस सेवा के सात अधिकारियों के स्थानांतरण और पदस्थापन के आदेश जारी किए गए हैं। 2014 बैच के आईपीएस लक्ष्मण दास अब प्रतापगढ़ जिले की कमान संभालेंगे। वहीं प्रतापगढ़ एसपी कुंदन कंवरिया को बालोतरा एसपी के पद लगाया है। एक महीने से भी कम समय में कंवरिया का स्थानांतरण हो जाना चर्चा का विषय बना हुआ है।
बता दें, प्रदेश सरकार द्वारा भारतीय पुलिस सेवा के सात अधिकारियों के स्थानांतरण और पदस्थापन आदेश जारी किए गए है। प्रतापगढ़ के एसपी कुंदन कंवरिया का बालोतरा एसपी के पद पर स्थानांतरण किया गया है। सीआईडी क्राइम ब्रांच जयपुर के पुलिस अधीक्षक लक्ष्मण दास 2014 बैच के अधिकारी हैं। इनका स्थानांतरण प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक के पद पर किया गया है। लक्ष्मण दास पूर्व में जोधपुर एएसपी और साइबर क्राइम जयपुर के पुलिस अधीक्षक रह चुके हैं।