उदयपुर सांसद के खिलाफ F.I.R. व गिरफ्तारी को लेकर एसपी को ज्ञापन देंगे वामदल
उदयपुर 18 सितंबर 2024। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ( मार्क्सवादी) ,भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ( मार्क्सवादी-लेनिनवादी) ,भारत की मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (संयुक्त) ,उदयपुर जनहित मोर्चा, भीम आर्मी एकता मिशन, आदिवासी जनाधिकार एका मंच राजस्थान,अखिल भारतीय किसान सभा, सेंटर ऑफ इंडिया ट्रेड यूनियन (सीटू), अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति, भारत की जनवादी नौजवान सभा (डीवाईएफआई), नेशनल हॉकर फैडरेशन, ठेला व्यवसायी मजदूर यूनियन, कच्ची बस्ती फैडरेशन, आवास अधिकार संघर्ष मंच, केंद्रीय ट्रेड यूनियनों की समन्वय समिति उदयपुर द्वारा जिला कलक्ट्रेट उदयपुर पर 19 सितंबर 2024 को दोपहर 12 बजे, प्रदर्शन कर एसपी उदयपुर को ज्ञापन देकर, उदयपुर भाजपा सांसद डॉ मन्नालाल रावत के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की जाएगी।
वामदलों, उदयपुर जनहित मोर्चा एवं जनवादी संगठनो की और से माकपा जिला सचिव राजेश सिंघवी ने बताया कि सीताराम येचुरी व उनके परिवार पर साम्प्रदायिक टिप्पणी करने व झूठी जानकारी फैलाने के आरोपी भाजपा सांसद डॉ मन्नालाल रावत पर एफआईआर दर्ज कर कानूनी कारवाई करने की मांग को लेकर प्रदर्शन करेंगे।
ज्ञात हो कि 12 सितंबर 2024 को माकपा महासचिव सीताराम येचुरी जो सर्वश्रेष्ठ सांसद भी चुने गये थे, के देहांत के बाद उदयपुर भाजपा सांसद डॉ मन्नालाल रावत ने अपनी फेसबुक पर पोस्ट कर सीताराम येचुरी के हिंदु विरोधी, ईसाई धर्म मानने, शादी के बाद इस्लाम धर्म अपनाने जैसी झुठी खबरे फैलाकर समाज में हिंसा और साम्प्रदायिक नफरत फैलाने की साजिश की है।
सिंघवी ने कहा कि माकपा द्वारा मीडिया के जरिये सही तथ्य देने के बाद भी, भाजपा सांसद अपनी साम्प्रदायिक एवं झुठी बातों पर माफी नहीं मांग रहे है और मीडिया द्वारा पुछे जाने पर सांसद दावा कर रहे है कि ये जानकारी सार्वजनिक रुप से उपलब्ध है।
सिंघवी ने उदयपुर सांसद डॉ मन्नालाल रावत द्वारा फिर से झुठ बोलने की कड़ी निंदा कर कहा कि सांसद डॉ मन्नालाल रावत आईटी सेल के ट्रोल बनकर बिना तथ्य जांचे, झुठ फैलाने वाले व्यक्ति की भूमिका निभा रहे है। माकपा सांसद को चुनौती देती है कि सीताराम येचुरी के सबंध में कही गई बाते साबित करके दिखाये।
माकपा शहर सचिव हीरालाल सालवी ने कहां कि माकपा जिला सचिव राजेश सिंघवी ने उदयपुर भाजपा सांसद डॉ मन्नालाल रावत के द्वारा साम्प्रदायिक नफरत व झुठी अफवाह फैलाने के सबंध में शिकायत पुलिस थाना सुरजपोल में दी थी, किंतु पुलिस ने अभी तक न तो परिवाद दर्ज किया, न एफआईआर। एफ आई आर दर्ज करने व सांसद की गिरफ्तार करने की मांग को लेकर, 19 सितम्बर 2024 को दोपहर 12 बजे जिला कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर पुलिस अधीक्षक उदयपुर को ज्ञापन सौंपा जाएगा।