हाइवे पर भागा लेपर्ड कुएं में गिरा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

देर रात की घटना, बाहर भीड़ और अंदर लेपर्ड

 
leopard in well

उदयपुर 3  अगस्त 2024। उदयपुर-​मंगलवाड़ नेशनल हाइवे पर भटेवर कसबे में एक खेत के पास बीती रात को एक लेपर्ड हाइवे के पास आसपास के बाड़ों में घुस गया और लोग बाहर आए तो लेपर्ड भागा और इस बीच वह बिना मुंडेर के कुएं में गिर गया। 

लेपर्ड को बचाने के लिए वन विभाग की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर चुकी लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली।

घटना की सूचना मिलने पर भटेवर पुलिस चौकी से जाब्ता मौके पर पहुंचा और इस बीच भींडर रेंज को सूचना दी गई जहां से भी टीम मौके पर पहुंची।

टीम ने वहां पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया और लेपर्ड कुएं में दिख रहा है। लेपर्ड कुएं के बीच चट्टान पर बैठे देखा जा रहा है।