टीबी हॉस्पिटल के पास देर रात दिखा तेंदुआ
हॉस्टल के बाहर टहलता रहा वन्यजीव
उदयपुर 18 अप्रैल 2025। शहर में वन्यजीवों की आमद अब आम होती जा रही है। बुधवार देर रात बड़ी क्षेत्र में एक तेंदुआ खुले मैदान में घूमता दिखाई दिया। यह तेंदुआ टीबी हॉस्पिटल के पास स्थित गर्ल्स हॉस्टल तक पहुंच गया, जिससे आसपास के लोगों में दहशत फैल गई।
गनीमत यह रही कि तेंदुए ने किसी पर हमला नहीं किया और कुछ देर बाद वापस चला गया। हॉस्पिटल स्टाफ ने मौके की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो में तेंदुआ पूरी तरह शांत नजर आ रहा है, लेकिन उसकी उपस्थिति ने सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।
वन विभाग के अधिकारियों का अनुमान है कि यह तेंदुआ सज्जनगढ़ वाइल्डलाइफ सेंचुरी से भटक कर आबादी क्षेत्र में पहुंचा होगा। इस सेंचुरी में करीब 10 तेंदुओं की मौजूदगी मानी जाती है, और हाल के दिनों में शिकार की तलाश में वे कई बार रिहायशी इलाकों तक आ चुके हैं।