{"vars":{"id": "74416:2859"}}

उदयपुर के गोगुन्दा में फिर दिखा लैपर्ड का आतंक 

घांस काट रही युवती पर किया हमला 

 

उदयपुर, 24 दिसंबर 24:  गोगुंदा में पैंथर ने एक लड़की पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना भूताला के पाचावतो की भागल से सामने आई, जहाँ हमले के बाद से इलाके में दहशत फैल गई है। 

जानकारी के अनुसार, अनीता कुंवर नाम की लड़की व उसकी मां घिसी बाई, बीड़े में घास कांट रहे थे, कि अचानक पैंथर ने अनीता कुंवर पर पीछे से हमला कर दिया। हमले में अनीता कुंवर गंभीर रूप से घायल हो गई। मां के चिल्लाने से पैंथर लड़की को मौके पर ही छोड़ कर भाग गया। 

दोनों ने मौके से भाग कर अपनी जान बचाई। अनीता के पिता उसे लहूलुहान हालत में बाइक पर बिठाकर गोगुंदा अस्पताल ले आए, जहाँ डॉक्टरो ने प्राथमिक उपचार के बाद 108 से उसे ज़िला अस्पताल रेफर कर दिया है।  इधर, ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी है। आक्रोशित ग्रामीणों ने पैंथर को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है। 

DFO अजय चितौड़ा ने बताया की घटना को गम्भीरता से लेते हुए इलाके में एक पिंजरा लगाया दिया गया है और फोरेस्ट  डिपार्टमेंट की टीम लेपर्ड की तलाश कर रही है।