लियो का गुड़ा में फिर दिखा लेपर्ड का मूवमेंट
ग्रामीणों में भय का माहौल
Oct 21, 2024, 19:08 IST
उदयपुर और उसके आसपास लेपर्ड के आतंक का भय अभी भी बरकरार है। बीती रात को बड़ी गाँव के लियों का गुड़ा में एक लैपर्ड चहल कदमी करता हुआ दिखाई दिया। लेपर्ड का यह मूवमेंट एक घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है।
लेपर्ड की मूवमेंट के बाद एक बार फिर ग्रामीणों में भय का माहौल हो गया है। आपको बता दे की कुछ दिन पूर्व वन विभाग और पुलिस के शूटर्स ने शहर से मदार गांव में एक लेपर्ड को मौत के घाट उतार दिया था।
इसके बाद माना जा रहा था कि लेपर्ड का आतंक खत्म हो चुका है लेकिन बड़ी गांव में लेपर्ड का मूवमेंट एक बार फिर दिखने से लोगों में डर का माहौल है।