सर्वधर्म स्नेह मिलन समारोह में साहित्यिक संगोष्ठी का आयोजन

उदयपुर 24 मार्च 2025 । अंतरर्राष्ट्रीय महिला वर्ष, होली, ईदुलफितर एवं पावन पर्वों के उपलक्ष्य में सर्व धर्म संघ के द्वारा पटेल सर्कल स्थित मैत्री संघ सभागार में एक साहित्यिक संगोष्ठी हुई।
साहित्यिक संगोष्ठी की अध्यक्षता शांता प्रिंस ने की, मुख्य अतिथी कोटा ओपन विश्वविद्यालय की निदेशक श्रीमती डा. रश्मि बोहरा थीं। गेस्ट ऑफ ऑनर बिशप देव प्रसाद गोणावा, एडवोकेट निर्मल पण्डित, डॉ. सरदार जगजीत सिंह निशात एवं डा. इकबाल सागर थे। कार्यक्रम के सूत्रधार शायर मुश्ताक चंचल, प्रो. शीतल श्रीमाली एवं प्रमिला फार्नान्डीज़ थे।
संस्था निदेशक, फादर राजू एवं बिशप देव प्रसाद ने सभी शायरों, कवियों एवं उद्बोधन कर्ताओं का उपर्णा एवं फूल प्रस्तुत कर अभिनन्दन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन एवं सर्वधर्म प्रार्थना से हुआ।
प्रो. निर्मल गर्ग सिद्देश्वर सिद्धू, मुश्ताक चंचल, शीतल श्रीमाली, गुलज़ार अहमद, इकबाल सागर, जगजीत सिंह निशात ने अपनी स्वरचित रचनाओं द्वारा महिला दिवस, होली एवं ईद के महत्व पर प्रकाश डाला। सभी वक्ताओं ने महिला उत्पीड़न, होली और ईद पर अपने उद्बोधन में राष्ट्रीय एकता एवं सद्भावना बनाए रखने का आह्वान किया।
परामर्श दाता एडवोकेट निर्मल पण्डित ने ऐसे कार्यक्रम को आम लोगों के सम्मुख करने की राय देते हुए सभी को धन्यवाद दिया।