चित्तौड़गढ़ लोकसभा चुनाव 2024-68.31 % मतदान
चित्तौड़गढ़ लोकसभा के किस क्षेत्र में कितना मतदान हुआ यहाँ देखे अपडेट
Updated: Apr 27, 2024, 10:41 IST
चित्तौड़गढ़ 26 अप्रैल 2024। लोकसभा आम चुनाव 2024 के द्वितीय चरण के तहत चित्तौड़गढ़ सीट पर मतदान आज शुक्रवार, 26 अप्रैल की सुबह 7 बजे से प्रारंभ हो चूका है। सायं 6 बजे तक मतदान की प्रक्रिया जारी रहेगी। लोकतंत्र के इस महापर्व के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन मुस्तैद है और जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गई है।
चित्तौड़गढ़ लोकसभा सीट पर हो रह चुनाव में शाम 6 बजे तक 68.31% मतदान हुआ है।
चित्तौड़गढ़ लोकसभा सीट पर हो रह चुनाव में अब तक मिली जानकारी के अनुसार शाम 5 बजे तक 61.81% मतदान हो चूका है।
आपको बता दे की चित्तौड़गढ़ लोकसभा सीट के अंतर्गत चित्तोड़गढ़ ज़िले की चित्तौड़गढ़ शहर, कपासन, बड़ी सादड़ी, बेगू के अतिरिक्त प्रतापगढ़ और उदयपुर ज़िले की मावली और वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र शामिल है।