Loksabha Election 2024: क्या कह रहा है राजस्थान की सीटों पर फलौदी सट्टा बाजार
राजस्थान की 17 सीटों पर BJP, 7 सीटों पर Congress और 1 सीट पर कड़े मुकाबले का आकलन
Loksabha Election 2024 में राजस्थान की सभी 25 सीटो पर पहले दो चरणों 19 अप्रैल और 26 अप्रैल को मतदान हो चूका है। अब इंतज़ार है 4 जून को इन सभी सीटों पर चुनाव परिणामो की। दोनी ही बड़ी पार्टियां BJP और Congress के जीत को लेकर अपने अपने दावे है। वास्तविक परिणाम तो 4 जून को ही सामने आएगा।
चुनाव परिणामो को लेकर मशहूर राजस्थान के फलौदी सट्टा बाज़ार में हार जीत को लेकर नियमित रूप से बदलाव देखने को मिल रहा है। फलौदी सट्टा बाजार फिलहाल राजस्थान की 25 सीटों में से 17 सीटों पर BJP की बढ़त जबकि 7 सीटों पर Congress की बढ़त दिखा रहा है वहीँ 1 सीट पर कांटे का मुकाबला दिखा रहा रहा है। हालाँकि फलौदी सट्टा बाजार में भाव नियमित रूप से ऊपर नीचे होते रहे है। आपको फिर बता दे वास्तविक नतीजे 4 जून को ही सामने आएंगे।
जाने मेवाड़ वागड़ की पांचो सीटों हाल
फलौदी सट्टा बाजार के भाव के अनुसार मेवाड़ वागड़ की पांचो सीटों पर BJP की बढ़त दिखाई दे रही है। उदयपुर लोकसभा सीट पर BJP के मन्नालाल रावत का भाव 60 से 70 पैसे है जबकि Congress के ताराचंद मीणा का भाव 1.75 पैसे है। आपकी बता दे सट्टा बाजार में जिनका भाव कम होता है उनके जीत की संभावना अधिक होती है।
वागड़ की सीट बांसवाड़ा डूंगरपुर लोकसभा सीट पर BJP के महेंद्र जीत सिंह मालवीया का भाव 80 से 90 पैसे है जबकि भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के राजकुमार रोत का भाव 1.15 रूपये है। मेवाड़ की चित्तौड़गढ़ लोकसभा सीट पर BJP के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी का भाव 40 से 50 पैसे है जबकि Congress के उदयलाल आंजना का भाव 1.50 रूपये है।
इसी प्रकार भीलवाड़ा लोकसभा सीट पर BJP के दामोदर अग्रवाल का भाव 80 से 90 पैसे है जबकि Congress के डॉ सीपी जोशी का भाव 1.10 रूपये है। राजसमंद लोकसभा सीट पर BJP की महिमा कुमारी का भाव 70 से 80 पैसे है जबकि Congress के दामोदर गुर्जर का भाव 1.20 रूपये है। इस प्रकार मेवाड़ वागड़ की पांचो सीट पर BJP के प्रत्याशियों का भाव कम जबकि Congress गठबंधन के प्रत्याशियों का भाव अधिक है। यानि फलौदी सट्टा बाजार के हिसाब यहाँ BJP का पलड़ा भारी है।
कौनसी है वह 7 सीट जहाँ कांग्रेस गठबंधन का पलड़ा भारी है
- सीकर लोकसभा सीट यहाँ से Congress गठबंधन के माकपा (CPM) के अमराराम का भाव 40 से 50 पैसे है जबकि BJP के स्वामी सुमेधानंद का भाव 1.50 रूपये है।
- दौसा लोकसभा सीट यहाँ से Congress के मुरारी लाल मीणा का भाव 60 से 70 पैसे है जबकि BJP के कन्हैयालाल मीणा का भाव 1.30 पैसे है।
- नागौर लोकसभा सीट Congress गठबंधन के आरएलपी (RLP) के हनुमान बेनीवाल का भाव 60 से 70 पैसे है जबकि BJP की ज्योति मिर्धा का भाव 1.25 रूपये है।
- बाड़मेर लोकसभा सीट पर Congress के उम्मेदाराम का भाव 80 से 90 पैसे है जबकि निर्दलीय रविंद्र सिंह भाटी का भाव 1.25 रूपये है वहीँ BJP के कैलाश चौधरी का भाव 3 रूपये है।
- चूरू लोकसभा सीट से Congress के राहुल कस्वां का भाव 60 से 70 पैसे है जबकि BJP के देवेंद्र झांझडिया का भाव 1.25 रूपये है।
- झुंझुनू लोकसभा सीट से Congress के ब्रजेन्द्र ओला का भाव 50 से 60 पैसे है जबकि BJP के शुभकरण चौधरी का भाव 125 रूपये है।
- करौली धौलपुर लोकसभा सीट पर Congress के भजनलाल जाटव का भाव 40 से 50 पैसे है जबकि BJP की इंदु देवी जाटव का भाव 1.50 रूपये है।
टोंक सवाई माधोपुर लोकसभा सीट पर Congress के हरीश मीणा और BJP के सुखबीर जौनपुरिया दोनों का भाव 1 रुपया यानि यहाँ पर दोनों के बीच कांटे का मुकाबला है।
मेवाड़ की 5 सीटों के अतिरिक्त इन 12 सीटों पर बीजेपी का पलड़ा भारी है
- जयपुर लोकसभा सीट पर BJP की मंजू शर्मा का भाव 30 से 35 पैसे है जबकि Congress के प्रताप सिंह खाचरियावास का भाव 3 रूपये है
- जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट पर BJP के राव राजेंद्र सिंह का भाव 70 से 80 पैसे है जबकि Congress के अनिल चोपड़ा का भाव 1.25 रूपये है।
- अलवर लोकसभा सीट से BJP के भूपेंद्र यादव का भाव 70 से 75 पैसे जबकि Congress के ललित यादव का भाव 1.40 रूपये है।
- भरतपुर लोकसभा सीट पर BJP के रामस्वरूप कोली का भाव 40 से 50 पैसे है जबकि Congress की संजना जाटव का भाव 1.50 पैसे है।
- बीकानेर लोकसभा सीट से BJP के अर्जुन लाल मेघवाल का भाव 10 से 15 पैसे है जबकि Congress के गोविन्द राम मेघवाल का भाव 8 रूपये है।
- गंगानगर लोकसभा सीट पर BJP की प्रियंका बालन का भाव 80 से 90 पैसे है जबकि Congress के कुलदीप इंदौरा का भाव 1.24 रूपये है।
- झालावाड़ बारां लोकसभा सीट से BJP के दुष्यंत चौटाला का भाव 5 से 10 पैसे है जबकि Congress की उर्मिला जैन भाया का भाव 10 रूपये है।
- कोटा लोकसभा सीट से BJP के ओम बिरला का भाव 40 से 50 पैसे है जबकि Congress के प्रहलाद गुंजल का भाव 1.60 रूपये है।
- अजमेर लोकसभा सीट से BJP के भागीरथ चौधरी का भाव 70 से 75 पैसे है जबकि Congress के रामचंद्र चौधरी का भाव 1.25 पैसे है
- जालौर लोकसभा सीट से BJP के लुंबाराम चौधरी का भाव 30 से 35 पैसे है जबकि Congress के वैभव गहलोत का भाव 2.50 रूपये है।
- पाली लोकसभा सीट से BJP के पीपी चौधरी का भाव 35 से 40 पैसे है जबकि Congress की संगीता बेनीवाल का भाव 3 रूपये है।
- जोधपुर लोकसभा सीट से BJP के गजेंद्र सिंह शेखावत का भाव 20 से 25 पैसे है जबकि Congress के करण सिंह उचियारड़ा का भाव 4 रूपये है।
एक बार फिर आपको बता दे कि यह फलौदी सट्टा बाजार का अभी तक का आकलन है जहाँ भाव ऊपर नीचे होने की सम्भावना मतगणना होने के एक घंटे पहले तक भी रहती है वहीँ आधिकारिक और वास्तविक नतीजे 4 जून को ही सामने आएंगे।
Disclaimer - Udaipur Times की टीम किसी भी तरह के सट्टे या जुएं को बढ़ावा देने का काम नहीं कर रही है। बस हमारी कोशिश यही है कि राजस्थान में चल रही चर्चाओं और सूचनाओं को आप तक पहुंचाया जा सके।