×

Loksabha Election Counting: उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण

मतगणना की तैयारियों का लिया जायजा, दिए निर्देश

 

उदयपुर 2 जून 2024 । लोकसभा आम चुनाव- 2024 के तहत आगामी 4 जून को प्रस्तावित मतगणना को लेकर मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय आर्टस् कॉलेज परिसर में तैयारियां अंतिम चरण में चल रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल के निर्देश पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एडीएम प्रशासन दीपेंद्रसिंह राठौड़ ने शनिवार को गणना स्थल का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया।

एडीएम राठौड़ शनिवार अपराह्न बाद आर्टस् कॉलेज पहुंचे। वहां उन्होंने मतगणना परिसर में प्रवेश व्यवस्था, विधानसभा वार गणना कक्ष, टेबल व्यवस्था, डाक मत पत्र गणना स्थल, पर्यवेक्षक कक्ष, रिटर्निंग अधिकारी सेल, मीडिया सेंटर आदि का अवलोकन किया। सभी कक्षों में इंटरनेट कनेक्टिविटी तथा सीसीटीवी निगरानी की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। भीषण गर्मी को देखते हुए निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार मतगणना स्थल पर पेयजल, कुलिंग और चिकित्सा व्यवस्था के पर्याप्त बंदोबस्त सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। गणना स्थल पर मौजूद अधिकारियों ने अपने-अपने प्रकोष्ठ की प्रगति से अवगत कराया।

मतगणना दलों का द्वितीय प्रशिक्षण

लोकसभा आम चुनाव-2024 के तहत आगामी 4 जून को होने वाली मतगणना के लिए नियुक्त कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में नगर निगम के सुखाड़िया रंगमंच सभागार में आयोजित हुआ।

प्रशिक्षण प्रकोष्ठ प्रभारी युडीए ओएसडी जितेंद्र ओझा और सह प्रभारी डॉ महामाया प्रसाद चौबीसा ने मतगणना की संपूर्ण प्रक्रिया से अवगत कराया। डाक मत पत्र गणना को लेकर नियुक्त कार्मिकों को भी ईटीपीबीएस स्क्रीनिंग के बारे में समझाया। उन्होंने मतगणना के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों, चुनाव आयोग के निर्धारित प्रपत्रों के संधारण आदि का भी प्रशिक्षण दिया। इस दौरान एडीएम सिटी व एआरओ उदयपुर राजीव द्विवेदी, एसडीएम गिर्वा व एआरओ उदयपुर ग्रामीण रिया डाबी सहित एआरओ स्टाफ तथा मतगणना में नियुक्त कार्मिक उपस्थित रहे।