लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने किया मोक्ष रथ का लोकार्पण
पारस आत्मीय सेवा संस्थान की पहल प्रशंसनीय
उदयपुर। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के उदयपुर प्रवास के दौरान सोमवार को पारस आत्मीय सेवा संस्थान द्वारा तैयार मोक्ष रथ का लोकार्पण किया गया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में सांसद अर्जुन लाल मीणा, महापौर गोविंद सिंह टाक, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी, सलूंबर विधायक अमृत लाल मीणा, पूर्व सभापति रविंद्र श्रीमाली, पूर्व विधायक नाना लाल आहारी, प्रमोद सामर, एस.के. खेतान, गजपाल सिंह, शब्बीर मुस्तफा सहित विभिन्न समाज के प्रतिनिधि एवं शहर के गणमान्य उपस्थित रहे।
पारस आत्मीय सेवा संस्थान के ट्रस्टी एवं नगर निगम उप महापौर पारस सिंघवी ने बताया कि बताया कि लोकसभा अध्यक्ष द्वारा लोकार्पित मोक्ष रथ शहर में 24 घंटे शहरवासियों की सुविधा हेतु उपलब्ध रहेगा। जिसका समस्त खर्च संस्थान द्वारा उठाया जाएगा। आमजन के लिए यह सेवा निशुल्क रहेगी, सभी समाज के लिए यह मोक्ष रथ उपलब्ध है।
पारस आत्मिय सेवा संस्थान द्वारा पहले ही एक निशुल्क एंबुलेंस रोगियों की सुविधा हेतु शहर में उपलब्ध है शहरवासियों के सुख दुख में संस्थान द्वारा तत्परता से सहयोग किया जाता है।
मुख्य अतिथि व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने मोक्ष रथ को लेकर संस्थान की इस पहल की प्रशंसा करते हुए इसे मानवता की सेवा में महत्वपूर्ण कदम बताया। बिरला ने अन्य सामाजिक कार्यकर्ता को भी जन उपयोगी कार्य हेतु अपनी सहभागिता रखने हेतु आवाहन किया, उन्होंने कहा यदि हम तन एवं मन से भी समाज की सेवा करें तो आज समाज का हर व्यक्ति अपने पैरों पर खड़ा हो सकता है।
बिड़ला ने उपमहापौर सिंघवी की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा की कोरोना काल के वीभत्स समय में मृत शरीर को जब अपने परिवार वाले ही हाथ नहीं लगा रहे थे ऐसे समय भी सिंघवी ने दिन रात अंतिम क्रिया की सेवा में लगे रहे। यह सेवा कभी निष्फल नहीं जाती है इसलिए हमें समाज सेवा में कभी पीछे नहीं रहना चाहिए।