रेजीडेंट डॉक्टरो की हड़ताल से आउटडोर में मरीजों की लंबी कतारे
सीनियर डॉक्टरों ने संभाला एमबी अस्पताल में मोर्चा
उदयपुर 1 अगस्त 2024। संभाग के सबसे बड़े चिकित्सालय महाराणा भूपाल चिकित्सालय में पिछले दो दिनों से रेजिडेंट डॉक्टर्स स्टाइल पद वेतन और अन्य मांगों को लेकर हड़ताल पर है।
हड़ताल के चलते एमबी के आउटडोर में आने वाले मरीजों को भी लंबी कतारों में लगकर 2 से 3 घंटे तक इंतजार करना पड़ रहा है । आउटडोर में प्रतिदिन हजारों मरीज इलाज के लिए आते हैं जहां सीनियर डॉक्टर के साथ रेजिडेंट डॉक्टर मरीज को देखते हैं, लेकिन दो दिनों से रेजिडेंट डॉक्टर की हड़ताल के चलते अब अस्पताल में व्यवस्था सीनियर डॉक्टरों के भरोसे हैं वही 50 से अधिक ऑपरेशन भी दो दिनों में टाले जा चुके हैं और सभी सीनियर डॉक्टरों की छुट्टियां भी कैंसिल कर दी गई है।
सीनियर डॉक्टर ओपी मीणा बताया कि रेजिडेंट डॉक्टरो की हड़ताल के चलते सभी सीनियर डॉक्टरों ने 24 घंटे मोर्चा संभाला है और पूरी व्यवस्थाओं को प्रभावी रूप से संभाले हुए हैं।