पुलिस की तत्परता से खोई हुई बच्ची कुछ ही समय में सही सलामत मिल गई 

सुखेर थाना पुलिस की सजगता और तत्परता

 
udaipur police

उदयपुर 30 मई 2023 । उदयपुर की सुखेर थाना पुलिस की सजगता और तत्परता से एक मासूम महज कुछ ही घंटों में अपने माता-पिता के पास सही सलामत पहुँच गई।

सुखेर थाना पुलिस ने बताया की सोमवार रात करीब 9 बजे आरपीएस ऑफिसर नीतू कुमारी कों रात्रि गशत के दौरान सूचना मिली की एक सात वर्ष की बच्ची अपने घर भुवाणा से कहीं चली गई हैं । 

सूचना मिलते ही सुखेर थाना पुलिस ने आरपीएस ऑफिसर नीतू कुमारी के के सुपरवीजन में बच्ची की तलाश शुरू की, कुछ ही घंटो में पुलिस द्वारा बच्ची कों शहर के सेलिब्रेशन मॉल के पास से बरामद कर लिया गया और तुरंत उसे उसके माता पिता से मिलवा दिया गया। जानकारी के अनुसार बच्ची अपने माता-पिता के साथ भुवाणा क्षेत्र में किराए के मकान में रहती हैं।

बच्ची अपने माता पिता कों देख कर उनके साथ लौट गई तो वहीं अपने अपनी खोई हुई बच्ची तो वापस पाकर उसके माता पिता भी फुले नहीं समाए।