{"vars":{"id": "74416:2859"}}

LPG सिलेंडर की कीमत में 50 रूपये की बढ़ोतरी

यह बढ़ोतरी ऐसे समय में हुई है जहाँ पहले से ही महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ रखी है

 

नई दिल्‍ली 7 अप्रैल 2025 । आम आदमी को झटका देने वाली एक खबर सामने आई है।  जी हाँ ! एलपीजी सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ गए हैं। इस बढ़ोतरी से आम आदमी की जेब पर असर पड़ेगा। अब लोगों को खाना बनाना महंगा पड़ेगा। 

पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एलपीजी सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ाने का ऐलान किया है। अब LPG सिलेंडर 853 रुपये का मिलेगा। पहले यह 803 रुपये का था। यह बढ़ोतरी ऐसे समय में हुई है जहाँ पहले से ही महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ रखी है। खाने-पीने की चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं। ऐसे में एलपीजी सिलेंडर का महंगा होना आम आदमी के लिए बड़ा झटका है।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल कीमतों में गिरावट

पिछले कुछ दिनों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल कीमतों में गिरावट आने से पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों में कटौती की उम्मीद जताई जा रही थी। लेकिन, अब उत्पाद शुल्क बढ़ जाने से ऐसा होने की संभावना कम हो गई है।  आपको बता दे कि एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई। इसके मुताबिक, पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क को बढ़ाकर 13 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है।

Source: Media reports