पानी को लेकर आक्रोशित हुए माछला मगरा निवासी
दूध तलाई आरओ फिल्टर प्लांट पर दिया धरना
May 31, 2024, 16:22 IST
उदयपुर 31 मई 2024। प्रदेश में भीषण गर्मी में पीने के पानी की किल्लत भी होने लगी है। उदयपुर के माछला मगरा के रहने वाले लोगो को चार दिन तक पीने का पानी सप्लाई नही हो सका।
ऐसे में क्षेत्र के लोग बीती रात आक्रोशित हो गए। जिसके चलते आक्रोशित लोग एकत्रित होकर दूध तलाई पर बने आरओ फिल्टर प्लांट पर पहुच गए जहाँ प्लांट के गेट के बाहर धरने पर बैठ गए और अपनी मांग को लेकर अधिकारियों से मुलाकात की।
क्षेत्र के लोगो ने कहा कि जब पूरे शहर में पीने का पानी इसी प्लांट से सप्लाई होता है तो इसके पास ही सटे माछला मगरा में रहने वाले लोगो को पीने का पानी नही मिल पा रहा है। हालाँकि आज पानी देना शुरू कर दिया हैं लेकिन क्षेत्रवासियों का कहना है कि ये रोज़ की परेशानी है पानी के लिए आए दिन एसे हालात बन जाते है इसका पक्का बंदोबस्त किया जाये।