×

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में मादडी को मिला पुरस्कार

उदयपुर जिले को श्रेष्ठ टीम वर्क के लिए सम्मानित किया गया

 

उदयपुर 1 मार्च 2024। राज्य स्तर पर आयोजित मातृ स्वास्थ्य कार्यशाला में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पुरस्कार प्रदान किए गये। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर एच बामनिया ने बताया कि उदयपुर जिले को श्रेष्ठ टीम वर्क के लिए सम्मानित किया गया। जिसका पुरस्कार जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक आदित्य और डीपीएम सदाकत अहमद ने प्राप्त किया।

एक वर्ष में सर्वाधिक गर्भवती महिलाओं की जांच कर राज्य में तीसरे स्थान पर रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मादड़ी को मिशन निदेशक जितेंद्र सोनी ने सम्मानित किया। पुरस्कार सीएचसी के डॉ राम प्रसाद मीणा ने प्राप्त किया।

सम्मान समारोह स्वास्थ्य भवन जयपुर में आयोजित किया गया जिसमें स्वास्थ्य मिशन निदेशक जितेंद्र सोनी, तरुण चौधरी और अभिनव अग्रवाल ने सभी को सम्मानित किया।