{"vars":{"id": "74416:2859"}}

प्रदेशभर के शराब ठेकेदारो का महाकुंभ 15 दिसंबर को जयपुर में

उदयपुर में हुई शराब ठेकेदारों की बैठक

 

उदयपुर 12 दिसंबर 2024 । शराब ठेकेदार यूनियन की ओर से जयपुर में 15 दिसंबर को महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा। इसे लेकर आज  उदयपुर में शराब ठेकेदार यूनियन की ओर से मीटिंग का का आयोजन कैंडलवुड होटल सेक्टर 4 में किया गया। जिसमें गत पांच वर्षों से सरकार की गलत पोलीसी के कारण सभी शराब ठेकेदारों के हालात खराब होने  सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। 

बैठक में राजस्थान उपाध्यक्ष प्रीतम सिंह पंवार ने बताया कि हम पहले भी अपनी मांंगों को लेकर संघर्ष कर रहे थे और आज भी कर रहे है। लेकिन हमें कोई फायदा नहीं मिला है। हालात यह हो गए है कि अब शराब ठेकेदारों की स्थिति खराब हो गई है। ऐसे में सुधार के लिए हमें लड़ाई लड़नी होगी। 

उदयपुर जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश सुहालका ने बताया कि महाकुंभ में प्रदेश भर के सभी ठेकेदारों से भाग लेने की अपील की। इस दौरान जयपुर में होने वाले महाकुम्भ को लेकर पोस्टर का विमोचन किया गया। 

मीटिंग में प्रदेश उपाध्यक्ष प्रीतम सिंह पंवार, संभाग अध्यक्ष किरण टांक, जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश सुहालका, गौरव टांक, मिथिलेश सुहालका, दीपक सुहालका, राजकुमार सुहालका, नरेश पाल सिंह, जसवंत चौधरी, भानूप्रकाश चौधरी, वेणी राम नागदा, गजेंद्र पूर्बिया सहित कई पदाधिकारियों ने भाग लिया।