Canada में गूंजा महाराणा प्रताप का जयकारा
पूरा शहर भगवामय
May 15, 2024, 13:51 IST
प्रातः स्मरणीय वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप का जयकारा इस बार कनाडा के टोरेंटों शहर में भी गुंजा। कनाडा के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है। 11 मई को महाराणा प्रताप जयंती पर क्षत्रिय वेलफेयर सोसायटी के सैंकड़ो लोगों ने वेस्टवुड मॉल से 300 कारों में रैली निकाली।
यह रैली टोरेंटों शहर के बीच से होती हुई हिंदू सभा मंदिर पहुँची। पूरा शहर भगवामय होकर महाराणा प्रताप के नारों से गूंज उठा। लोग महाराणा प्रताप झंडों को लहराते हुए कार रैली से हिन्दू सभा मंदिर पहुंचे। जहां क्षत्राणियों द्वारा उनका तिलक लगाकर स्वागत किया गया।
खास बात यह है इस आयोजन ने महाराणा प्रताप के वंशज लक्ष्यराज सिंह ने ऑनलाइन जुड़कर सभी को बधाई भी दी।