{"vars":{"id": "74416:2859"}}

महाराणा सांगा का मामला लोकसभा में उठा

राजस्थान के सांसदों ने कठोर कार्रवाई की मांग की

 

उदयपुर। सपा के एक राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा महाराणा सांगा के बारे में अपमानजनक शब्द कहने का मामला गुरुवार को लोकसभा में उठा। राजस्थान के सांसद महिमा कुमारी मेवाड, सीपी जोशी, मन्नालाल रावत व राव राजेंद्र सिंह ने शून्यकाल में यह मामला उठा कर सपा सांसद के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की गई। 

लोकसभा में भाजपा सांसदों की ओर से कहा गया कि सपा सांसद ने महाराणा सांगा के खिलाफ बहुत हल्के शब्दों का प्रयोग किया है। सांसद महिमा कुमारी ने कहा कि महाराणा सांगा को किसी के प्रमाण की जरुरत नहीं है। महाराणा सांगा ने दो बार इब्राहीम लोदी को और एक बार बाबर को भी हराया था। उनके शरीर पर 80 घाव थे इसके बावजूद उन्होंने लडते-लडते अपनी जान दे दी थी। बिना इतिहास की जानकारी के कोई भी व्यक्ति कुछ भी बोल देता है। चाहे मीरां मां हो, पद्मिनी हो या महाराणा प्रताप हो उनके बारे में कुछ भी बोल देते हैं। राज्यसभा में जब यह मामला उठा तब सांसदों को इसके खिलाफ बोलना था, ताकि आज जो लोग कानून हाथ में ले रहे हैं उसकी जरुरत नहीं पडती। 

सांसद सीपी जोशी ने कहा कि यह मामला मेवाड का नहीं, बल्कि पूरे देश का है। कोई भी छोटी मानसिकता लेकर महापराक्रमी लोगों के बारे में बाते करता है। ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करनी चाहिए। महाराणा सांगा ऐसे पराक्रमी यौद्दा थे जिन्होंने सौ युद्द लडे और सभी जीते।