×

दीपावली से पहले पावर लाइनों की रिपेयर मेंटेनेंस का काम जोरों पर

ट्रांसफार्मर का स्टॉक भी तैयार: 'बिजली निगम'

 

29 सब डिविजन में अतिरिक्त ट्रांसफार्मर का स्टॉक किया गया है। हर डिविजन में एक-एक तकनीकी टीम गाड़ियों के साथ मौजूद रहेगी। जहां कहीं पावर कट की शिकायत मिलेगी, वहां ये टीमें तुरंत भेजी जाएंगी।

निगम अधिकारियों के अनुसार गांवों के मुकाबले शहर में बिजली खपत ज्यादा होती है। शहर में 33 केवी के 25 ग्रिड हैं। इन सब पर संबंधित अभियंताओं की ड्यूटी लगाई जाएगी। दिल्ली गेट, बापू बाजार, महालक्ष्मी मंदिर ग्रिड पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। वजह ये है कि इन ग्रिड से जुड़े क्षेत्रों में सबसे ज्यादा डेकोरेशन किया जाता है।

100 केवी ग्रिड पर 20, 205 केवी ग्रिड पर 7, जबकि 315 केवी ग्रिड पर 5 ट्रांसफार्मर स्टॉक में रखे जाएंगे। जिले में निगम के पास 600 कर्मचारी हैं। इन सबकी ड्यूटी लगाई जाएगी। निगम की टीमें जिलेभर में सभी बिजली लाइनों, ग्रिड और ट्रांसफार्मर की मरम्मत कर रही हैं।

एसई गिरीश जोशी ने बताया कि दीपावली पर 4 दिन तक बिजली का लोड सबसे ज्यादा रहता है। दैनिक खपत 120 मेगावॉट से बढ़कर 125 मेगावॉट तक पहुंच जाती है। इसे देखते हुए आपूर्ति को सुचारू रखने के लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं।