×

माइशा को मिला 'मैक्सिमम एरियल योग पोज पर्फेरोम बाय ए किड यूजिंग हेमोग' का टाइटल 

इंडिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में भी नाम दर्ज

 

लेकसिटी की साढ़े तीन वर्षीय बालिका माइशा मेहता पुत्री विशाखा अनुज मेहता ने 50 सेकंड में 15 योगासन कर इंडिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में अपना नाम दर्ज करवाया है।

विशाखा अनुज मेहता ने दावा किया की माइशा ने 50 सेकंड में वृक्षासन, शीर्शासन ,अधोमुख, कपोतासन, समकोणासन, उत्तानासन उष्ट्रासन, पर्वतासन,शलभासन, भुजंगासन, धनुरासन, मार्जार्यासन, अधोमुख श्वानासन ,वीरभद्रासन, हेमोग (एरियल) पर किए। एरियल योग पारंपरिक योग का नया रूप है। यह योग शरीर को सहारा देने के लिए झूले की मदद से किया जाता है।

उन्होंने बताया की माइशा को इंडिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में मैक्सिमम एरियल योग पोज पर्फेरोम बाय ए किड यूजिंग हेमोग का टाइटल मिला है।