चित्तौड़ पुलिस का खुलासा! उदयपुर जयपुर वंदे भारत का बड़ा हादसा टला
रेलवे कर्मियों और लोको पायलट की सूझ बुझ से टला बड़ा हादसा, बच्चो की निकली करतूत
उदयपुर 2 अक्टूबर 2023। उदयपुर से जयपुर के लिए रवाना हुई वंदे भारत एक्सप्रेस आज एक हादसे का शिकार होते बच गई। ट्रैन के लोको पायलट की सूझ बुझ से बड़ा हादसा टल गया। किसी अज्ञात शरारती तत्वों ने ट्रैन की पटरी पर बड़े बड़े पत्थर रख दिए थे। रेलवे के कर्मचारियों को समय रहते पता चलने पर ट्रैन को ब्रेक लगाकर हादसा टाल दिया।
दरअसल सुबह 10 बजे के करीब उदयपुर जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस चित्तौड़गढ़ से होते हुए भीलवाड़ा की तरफ बढ़ रही थी कि गंगरार सोनियाना स्टेशन के बीच रेलवे ट्रेक पर किसी ने ट्रैक पर पत्थर जमा दिए। हादसे के बाद 10 मिनट तक ट्रेन खड़ी रही। लोको पायलट की नजर पड़ने पर ट्रेन रोककर रेलवे कर्मियों ने पत्थर हटाए जिसके कारण समय रहते ट्रैन को रोक लिया जिससे किसी प्रकार का कोई हादसा पेश नहीं आया।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची। हालाँकि इसके बाद ट्रैन जयपुर के लिए रवाना हो गई।
जयेश चंपावत मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति सदस्य अजमेर मंडल ने घटना को निंदा करते हुए कहा की यह एक साजिश है, बदमाशों की वन्दे भारत ट्रैन पर नजर है ऐसा लगता है। वन्दे भारत उदयपुर ट्रैन उदयपुर और जयपुर के लोगों के लिए बड़ी सुविधा है। ऐसे रेलवे मंत्री, रेलवे विभाग और रेलवे को पुलिस को चाहिए को आरोपियों को पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए।