×

शहीद मेजर मुस्तफा की कब्र से टूट फूट का मामला

सूरजपोल थाने में मामला दर्ज हुआ

 

उदयपुर। अक्टूबर 2022 में  अरुणाचल प्रदेश में हेलीकॉप्टर क्रेश में शहीद हुए उदयपुर के मेजर मुस्तफा बोहरा को उदयपुर के बोहरा समाज के खांजीपीर स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्दे ख़ाक किया गया था। 

शहीद मुस्तफा के कब्र के साथ कथित रूप से की गई टूट फुट का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार शहर के सूरजपोल थाने में इस घटना को लेकर एक शिकायत भी दर्ज की गई है। 

अधिकारियो से मिली जानकारी के अनुसार कमांडेंट ऑफिस के एक पत्र प्राप्त हुआ जिसके अनुसार घटना जनवरी माह 2023 की बताई जा रही है।  पत्र के अनुसार शहीद मेजर मुस्तफ़ा की कब्र पे लगे मार्बल और कुछ पौधों को क्षतिग्रस्त करने की बात लिखी गई। इस पत्र के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।  मामले का अनुसन्धान जारी है।