सड़क पार करने के दौरान वृद्ध की मौत
सुखेर थाना क्षेत्र में हुआ हादसा
उदयपुर 25 जून 2022 । ज़िले के सुखेर थाना क्षेत्र में एक लोडिग ऑटो की टक्कर से मौके पर ही एक वृद्ध की मौत हो गई। इस दौरान वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को ज़िला अस्पताल पहुंचाया।
सुखेर थाना पुलिस की जानकारी के अनुसार आज सुबह लगभग 9:00 बजे टीला गमेती पिता लखमा गमेती अपने घर से कुछ ही दूरी पर नेशनल हाईवे क्रॉस करके दूसरी तरफ जैसे ही पहुंचा वैसे ही उदयपुर से कैलाशपुरी की तरफ जाता हुआ एक लोडिंग टेंपो जिसका नंबर RJ 27GC 4784 था ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी की वृद्ध का सर फट गया अत्यधिक रक्तस्राव होने से वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई।
दुर्घटना लाभ गढ़ होटल से आगे टनल के क्रॉस करने के बाद हुई। मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और सुखेर थाना को सूचित किया गया सुखेर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को महाराणा भूपाल चिकित्सालय पहुंचाया।