गोगुंदा में करंट की चपेट में आने से युवक की मौत
सरपंच ने मुआवजे की मांग की
उदयपुर 30 जुलाई 2025। उदयपुर ज़िले की गोगुंदा पंचायत समिति के ग्राम पंचायत वीरपुरा के टेपरो की बोर गांव में करंट लगने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान खुमा पुत्र सवा (उम्र 50 वर्ष) के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, वह अपने घर के बाहर लगे विद्युत मीटर के पास कार्य कर रहा था, तभी खुले लटक रहे बिजली के तारों की चपेट में आ गया। तेज करंट लगने से वह वहीं बेसुध होकर गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही परिजन व आसपास के ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। घटना की जानकारी सरपंच कालू लाल गमेती को दी गई, जिन्होंने तुरंत ओगणा पुलिस थाना और बिजली विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया।
सूचना मिलने पर ओगणा थाने से हेड कांस्टेबल मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर गोगुंदा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर पोस्टमार्टम करवाया, जिसके पश्चात शव को परिजनों को सौंप दिया गया। वही सरपंच कालू लाल गमेती ने बिजली विभाग के अधिकारियों से मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की है। और पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।