निर्माणाधीन पुलिया ढ़हने से गिरे मलबे में घायल व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत
समझाईश के बाद 16 लाख रूपए और मृतक की पत्नी को संविदा पर नौकरी देना तया किया गया
उदयपुर 16 दिसंबर 2024 । दो दिन पूर्व शहर के प्रतापनगर-बलीचा बाईपास पर पुरोहितों की मादड़ी से पहले निर्माणाधीन पुलिया का शुक्रवार को ढहे एक हिस्से के नीचे दबने से घायल हुए युवक की सोमवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई । युवक की मौत पर इस घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने विरोध जताया और मुआवजे व सरकारी नौकरी की मांग की।
थानाधिकारी भरत योगी से मिली जानकारी के अनुसार घंटो की समझाईश के बाद 16 लाख रूपए और मृतक की पत्नी को संविदा पर नौकरी देना तया किया गया। साथ ही परिजनों की रिपोर्ट पर ठेका कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शव का पोस्टमॉर्टम करवा उसके परिजनों को सौंप दिया गया।
योगी ने बताया की प्रतापनगर- बलीचा बाईपास पर पुरोहितों की मादड़ी से पहले नवनीत मोटर्स के पास भारती कंस्ट्रक्शन द्वारा एक पुलिया बनाई जा रही थी। शुक्रवार रात्रि को इस पुलिया का एक हिस्सा भरभरा कर गिर गया और सरिए नीचे लटक गए। इस दौरान वहां से गुजर रहे बेड़वास निवासी श्यामलाल
मेघवाल के उपर मलबा गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
श्यामलाल अपनी ड्यूटी के लिए वेस्टर्न ड्रग्स कंपनी में जा रहा था। मलबा गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद उसे स्थानीय हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां से उसे एमबी हॉस्पिटल रैफर कर दिया था। सिर पर मलबा गिरने से इसे अंदरूनी चोंटे आई थी और दो-तीन दिन से बेहोंश ही था । इस युवक ने सोमवार को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
सूचना पर मृतक के परिजन और समाज के लोग एमबी नी चिकित्सालय पहुँच गए औ मृतक के परिजनों को 50 लाख रूपए मुआवजा, परिजन को सरकारी नौकरी और कंपनी के खिलाफ फास्ट ट्रेक में मामला चलाने की मांग की। मोर्चरी में न भीड़ बढ़ती देखकर मौके पर हाथीपोल थाने से जाब्ता पहुँचा और मृतक के परिजनों बात की।
इस दौरान ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, कांग्रेस शहर जिलाध्यक्ष फतहसिंह राठौड़ और समाज के मौतबीर भी मोर्चरी पहुँचे। पुलिस ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने मृतक के परिजनों से बात की और समझाईश की। समझाईश में मृतक के परिजनों को 16 लाख से रूपए मुआवजा देना तय किया गया, जिसमें 11 लाख रूपए ठेका कंपनी द्वारा और 5 लाख रूपए चिरंजीवी योजना के तहत और मृतक की पत्नी को यूडीए में संविदा पर नौकरी देना तय
किया गया। इसके बाद परिजन माने और प्रतापनगर थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
प्रतापनगर थाना पुलिस ने दो दिन पूर्व ही भारती कंस्ट्रक्शन के खिलाफ लापरवाही से निर्माण करने का मामला दर्ज किया जा चुका है। घटना का समय रात में होने से टल गया था। बड़ा हादसा जिस समय यह हादसा हुआ था उस समय रात्रि थी और इस कारण वहां पर भीड़ नहीं थी और यह दिन का समय होता तो बड़ी जनहानि हो जाती। यहां से बड़ी संख्या में लोग गुजरते है।
इस पुलिया का निर्माण प्रतापनगर से बलीचा जाने वाले बाईपास की इस सड़का का कार्य उदयपुर विकास प्राधिकरण करवा रहा है। यूडीए करीब 7 करोड़ 32 लाख की लागत से बायपास फोरलेन मार्ग 19.20 मीटर चौड़ा बनाया गया है।