×

कालीवास तालाब रायता में डूबकर व्यक्ति की मौत

कल मंगलवार शाम की घटना 

 

उदयपुर 21 अगस्त 2024। कल शाम नाई थाना क्षेत्र कालीवास तालाब रायता गांव के पास में उदयपुर से पांच दोस्त घूमने के लिए गए। पांचो दोस्त नहाने के लिए कालीवास तालाब में उतरे जिसमें से एक संजय मीणा निवासी जावर माइंस हाल मुकाम रेती स्टैंड पेशा मजदूरी जो नहाते वक्त तालाब के बीच जाकर उनकी साँसे  फूल गई जिस कारण वह पानी में डूब गया। 

इसकी सूचना पर उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा विभाग उदयपुर के आदेश पर तत्काल रेस्क्यू टीम का गठन कर मौके के लिए रवाना किया गया। टीम जब मौके पर पहुंची तब तक अंधेरा अधिक हो गया फिर भी टीम ने एक प्रयास किया। उस प्रयास में सफलता मिली शव को ढूंढ निकाल नाई थाना पुलिस का सुपुर्द किया। 

रेस्क्यू टीम में बोट ऑपरेटर कैलाश मेनारिया, गोताखोर विपुल चौधरी, विजय नखवाल, भवानी शंकर वाल्मीकि, प्रकाश राठौड़, हितेश सोलंकी, मनीष सेन, घनश्याम माली, महिपाल सिंह पवार एवं वाहन चालक दिनेश खटीक मौजूद रहे।