×

उदयपुर सीमेंट वर्क्स में हादसे में युवक की मौत

मृतक गजेंद्र गमेती निवासी मेड़ता उम्र 20 साल जो की लेब में कार्यरत था

 

उदयपुर 2 जुलाई 2024। डबोक मावली रोड पर नाहर मगरा बजाज नगर स्थित उदयपुर सीमेंट वर्क्स लिमिटेड में हादसे में युवक की मृत्यु हो गई। मृतक के परिजन और ग्रामीण सुबह मौके पर पहुंचे और मुआवजे और नोकरी की मांग करने लगे। 

जानकारी अनुसार मृतक गजेंद्र गमेती निवासी मेड़ता उम्र 20 साल जो की लेब में कार्यरत था। रात्रि में नौकरी के समय ऊपर से गिरने से जान चली गई। परिजनों का आरोप था की गजेंद्र को उदयपुर स्थित एमबी हॉस्पिटल लेकर गए और मृत्यु हुई तब तक जानकारी नहीं दी गई। 

युवक की मौत के बाद मुआवजा और नौकरी के आश्ववासन के बाद परिजन और ग्रामीण माने।