फतहसागर पर तैरने आये युवक की डूबकर मौत
स्विमिंग करते वक्त गहराई में जाने से डूब गया
उदयपुर 28 जून 2024। आज शुक्रवार प्रातः 6:30 बजे पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि एक अज्ञात युवक करीब 22 वर्षीय अपने मम्मी पापा के साथ स्विमिंग करने फतेहसागर पहुंचा था। स्विमिंग करते वक्त गहराई में जाने से डूब गया।
इसकी सूचना पर तत्काल राजस्थान नागरिक सुरक्षा विभाग उदयपुर को दी गई। सूचना पर रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत कर शव को ढूंढ निकाला। रेस्क्यू टीम को शव को ढूंढने में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा क्यों की अंदर बहुत अत्यधिक मात्रा में घास होने के कारण शव नहीं मिल पाया। शव को ढूंढने बाद पुलिस को सुपुर्द किया।
बताया जा रहा है कि मृतक अपने मम्मी पापा के साथ स्विमिंग करने फतेहसागर आया था। मृतक युवक टेकरी मादङी का निवासी बताया जा रहा है।
कई बार पुलिस प्रशासन एवं राजस्थान आपदा प्रबंधन के द्वारा लोगों को मना किया गया कि यह स्विमिंग सीखने की जगह नहीं है मगर लाख बार मना करने पर भी जनता ने न तो पुलिस प्रशासन की सुनी न हीं आपदा प्रबंधन की। कई बार मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की सहायता से बताया गया की लोग तैरते हुए फाउंटेन पर जाकर बैठ रहे हैं। फिर भी इस पर लोगों ने कोई सीख नहीं ली जिससे कारण आज एक घर का चिराग बुझ गया।
रेस्क्यू टीम में वाहन चालक दिनेश खटीक, गोताखोर नरेश चौधरी, विपुल चौधरी, रवि शर्मा, नामित चौहान, दिव्यांशु वैष्णव, कृष्ण दत्त पवार, कैलाश गमेती, पुरुषोत्तम कुमावत, प्रवीण सिंह राठौड़, बचाव कर्मी सुरेश सालवी, मुकेश सेन आदि मौजूद रहे।