×

Bhilwara में झरने में सेल्फी के चक्कर में युवक 150ft गहराई में जा गिरा

गोताखोरो की मदद से सर्च ऑप्रेशन भी चलाया गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी

 

भीलवाड़ा ज़िले में दोस्त के साथ में पिकनिक पर गए एक युवक को सेल्फी लेने भारी पड़ गया, क्यूंकि उसकी वो सेल्फी उसके लिए जान लेवा साबित हुई। 

घटना सोमवार को चित्तौड़गढ़-कोटा मार्ग पर बेंगू में स्थित वायरल हो रहे वीडियो में चित्तौड़गढ़-कोटा मार्ग पर बेंगू में स्थित प्रसिद्ध जलप्रपात और पिकनिक स्पॉट मेनाल में हुई जब भीलवाड़ा के भवानी नगर के रहने वाले दो दोस्त 26 वर्षीय कन्हैया लाल बैरवा और 17 वर्षीय अक्षय धोबी वहां पर पिकनिक मानाने के मूड में पहुंचे थे। 

घटना उस समय हुई जब दोनों दोस्त पानी के तेज बहाव के बीच सेल्फी लेने के लिए पहुंचे, दोनों ने वहां बंधी लोहे की जंजीर को पकड़ रखा था और अपने मोबाइल फ़ोन से सेल्फी ले रहे तभी दोनों में से एक कन्हैया लाल का बेलेन्स बिगड़ गया और उसके हाथ से ज़ंजीर छूट गई और वह पानी के तेज बहाव के साथ बह गया और आगे करीब 150 फिट गहराई में जा गिरा। लेकिन इस से पहले वहां मौजूद लोगों ने दोनों को पानी के बीच से निकाल लेने का प्रयास किया लेकिन वह एक ही की जान बचा पाए। हालांकि प्रशासनिक अधिकारी घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे और गोताखोरो की मदद से सर्च ऑप्रेशन भी चलाया गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।  

जानकारी के अनुसार यह घटना सोमवार दोपहर 12 बजे के करीब हुई। जिसके बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई और माहौल गम गीन हो गया। कुछ ही देर में उस जानलेवा घटना का एक चौका देने वाला वीडियों भी सामने आया जिसमे पूरी घटना साफ़ साफ़ देखी जा सकती है और ये भी देखा जा सकता है की कुदरत के सामने एक इंसान की क्या बिसात है, किस तरह क्षण भर में एक जिंदगी पानी की लहरों के साथ बह गई, कैसे एक घर का चिराग लहरों के तेज बहाव में बुझ गया। शायद उसके घर वालों को तो ये पता भी नहीं होगा की जिस संतान को उन्होंने 26 सालों तक दिन ब दिन बड़े होते देखा और उसकी लम्बी उम्र की दुआ भी की हो गई वो कैसे सिर्फ एक सेल्फी लेने के जुनून की वजह से हमेशा के लिए उनसे दूर चला गया। उनके परिजनों को जो नुक्सान हुआ उसकी कोई भरपाई भी नहीं  की जा सकेगी। 

पता नहीं इन दिनों सोशल मिडिया पर अपने फोटो अपलोड़  करने और ज्यादा से ज्यादा लाइक्स पाने के लिए लोग अपनी जान पर खेल जाने से भी नहीं डरते, आए दिन ऐसे रोंगटे खड़े कर देने वाले दिल दहला देने वाले वीडियो सामने आते है जहाँ एक क्लिक के लिए लोग हादसे का शिकार हो जाते हैं। 

ऐसी ही घटना महाराष्ट्र के लोनावला महाराष्ट्र में मुंबई के पास लोनावला में रविवार 1 जुलाई 2024 को हुई थी जिसमे पिकनिक मानाने गए एक ही परिवार के 7 लोगों की तेज रफ़्तार पानी में फंसकर बह जाने से मोत हो गई थी। दरअसल, छुट्टियां मनाने लोनावला पहुंचे एक ही परिवार के सात सदस्य झरने के तेज बहाव में बह गए। यह झरना भूसी डैम के पीछे एक पहाड़ी पर बना हुआ था। उनमें से केवल दो सदस्य ही तैरकर वापस आने में कामयाब रहे। 

हैरानी की बात यह है की इन हादसों के वीडियों सोशल मिडिया पर बहुत वायरल हो जाते है, लोग उन्हें फॉरवर्ड भी करते है पर शायद उनसे सबक नहीं लेते  क्यों ? अगर सबक लेते तो ऐसे हादसे दोबारा नहीं होते, लेकिन ऐसी घटनाएं तो रुकने का नाम ही नहीं ले रही, लोगों को कितना सबक और चाहिए होगा तबदीली करने के लिए। 

अक्सर देखा जाता है की लोग अपने परिवार के साथ पिकनिक पर जाते है और कुदरत के नज़ारों और खूबसूरती में इतने लीन हो जाते है की शायद वो अपनी सुरक्षा का ध्यान रखना ही भूल जाते है, उनमे जैसे कोई हर नज़ारे को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद करने की जैसे होड़ सी लग जाती है, इसीलिए कुछ दिन पहले मुंबई की एक यु ट्यूबर ने भी सेल्फी लेते समय अपनी जान गवां दी, एक घटना जो राजसमंद ज़िले में आने वाले गोरम घाट पर हुई जहां नवविवाहित जोड़े को भी रेलवे ट्रैक पर सेल्फी लेना भारी पड़ गया, ट्रैन सामने देखकर दोनों ने घबराहट में ट्रैक से 70 फिट नीचे छलांग लगा दी और गंभीर रूप से घायल हो गए।