{"vars":{"id": "74416:2859"}}

बारिश के दौरान सांप के काटने से युवक घायल 

साहस दिखाते हुए खुद अस्पताल पहुंचा

 

उदयपुर 15 जुलाई 2025। शहर में सोमवार को तेज बारिश के दौरान एक युवक को सांप के काटने की घटना सामने आई। पीड़ित युवक जमी़ल, जो इस समय एमबी अस्पताल में उपचाराधीन है, ने बताया कि वह अपनी मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था, तभी अचानक बारिश शुरू हो गई। बारिश के चलते वह रास्ते में एक जगह रुक गया। वहीं पर अचानक एक सांप निकल आया और उसके हाथ पर काट लिया।

इस अप्रत्याशित हमले के बावजूद जमी़ल ने साहस का परिचय देते हुए बिना डरे सांप को पकड़ लिया और उसे एक थैली में बंद कर दिया। इसके बाद वह खुद ही मोटरसाइकिल से एमबी अस्पताल पहुंचा।

अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सा स्टाफ ने तत्काल उसे भर्ती कर इलाज शुरू किया। डॉक्टरों ने बताया कि सांप विषैला था, लेकिन समय पर लाया गया विषैले सांप का प्रतिरोधक इंजेक्शन (एंटी वेनम) देने से उसकी जान बचा ली गई। फिलहाल जमी़ल की हालत स्थिर है और उसका इलाज जारी है।

इस घटना ने सभी को हैरान कर दिया कि कैसे एक सामान्य व्यक्ति ने विषैले सांप के काटने के बावजूद हिम्मत न हारते हुए खुद को अस्पताल तक पहुंचाया और जान बचाई।