फतेहसागर झील में युवक ने लगाई छलांग, शव बरामद
शाम करीब 7 बजे की घटना
Apr 22, 2025, 19:56 IST
उदयपुर 22 अप्रैल 2025 । शहर की फतेहसागर झील से मंगलवार शाम एक दुखद घटना सामने आई। करीब शाम 7 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि एक अज्ञात युवक ने फतेहसागर झील में फिश एक्वेरियम के सामने पानी में छलांग लगा दी है।
सूचना मिलते ही नागरिक सुरक्षा विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। स्थानीय निवासी मुकेश वैष्णव की सहायता से टीम ने लगभग 5 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद युवक के शव को पानी से बाहर निकाला और उसे अंबामाता थाना पुलिस के सुपुर्द किया।
इस रेस्क्यू ऑपरेशन में नागरिक सुरक्षा विभाग के वाहन चालक सुरेश सालवी, गोताखोर मनोज जीसी, भवानी शंकर वाल्मीकि, विष्णु राठौड़ सहित अन्य सदस्य शामिल रहे। फिलहाल खबर लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।