भींडर में कुंए से एक युवक को जीवित बाहर निकाला
सिविल डिफेंस की टीम ने किया रेस्क्यू
उदयपुर 27 दिसंबर 2023। ज़िले के भीण्डर क्षेत्र के हीता गांव से एक युवक को सिविल डिफेन्स की टेस्क्यू टीम ने कुंए से जीवित बाहर निकाला।
कल मंगलवार शाम करीब 7:40 बजे उदयपुर कंट्रोल रूम पर सुचना प्राप्त हुई थी कि भिंडर थाना गांव के समीप हीता गांव में दोपहर 2:00 बजे करीब 150 फिट गहरे कुएं में जीवित व्यक्ति गिरा हुआ हैं, जिसकी पहचान रवि चौबीसा पिता सुरेश चौबीसा के रुप में हुई।
सूचना पर सिविल डिफेन्स विभाग क़े उप नियंत्रक को घटना कि जानकारी दी जिस पर उनके द्वारा टीम तैयार कर घटना स्थल क़े लिए रवाना किया गया।
सिविल डिफेन्स टीम में रेस्क्युर् महिपाल पंवार, भवानी शंकर वाल्मीकि, मनोज जीसी, प्रवीण धाभाई, दिनेश गमेती, कैलाश गमेती वाहन चालाक सुरेश सवली, की पूरी टीम ने डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर व्यक्ति को जीवित बाहर निकाल कर पुलिस को सुपुर्द किया।
इस रेस्कीयू ऑपरेशन में टीम क़े महिपाल पवार, मनोज जीसी,भवानी शंकर वाल्मीकि और कैलाश गमेती की अहम् भूमिका रही।