Chittorgarh:मनीष त्रिपाठी ने संभाला पुलिस अधीक्षक का कार्यभार
News-मनीष त्रिपाठी ने संभाला पुलिस अधीक्षक का कार्यभार
चित्तौड़गढ़- ज़िले के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक आईपीएस मनीष त्रिपाठी ने मंगलवार को आधिकारिक रूप से कार्यभार संभाल लिया। दोपहर में उनके चित्तौड़गढ़ पहुंचने पर पुलिस लाइन में गार्ड ऑफ ऑनर देकर उनका स्वागत किया गया।
इस अवसर पर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे। एडिशनल एसपी सरिता सिंह, एडिशनल एसपी (सिक्योरिटी), एडिशनल एसपी मुकेश कुमार सांखला, डीवाईएसपी (शहर) विनय चौधरी, डीवाईएसपी (ग्रामीण) शिवप्रकाश टेलर सहित जिले के कई थानों के अधिकारी उपस्थित रहे।
गार्ड ऑफ ऑनर समारोह के बाद नवपदस्थ एसपी मनीष त्रिपाठी ने सभी अधिकारियों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने आवश्यक दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कर पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण किया।
नए एसपी के आगमन से जिलेवासियों को कानून-व्यवस्था और अपराध नियंत्रण को लेकर नई उम्मीदें हैं। त्रिपाठी ने अधिकारियों के साथ आगे की रणनीति पर चर्चा की और जिले में शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने के संकल्प को दोहराया।