×

राजस्थान से पानी जा रहा गुजरात, मानसी वाकल बांध लबालब

बांध का एक गेट खोला, कैचमेंट क्षेत्र में अच्छी बारिश हुई तो दो और गेट खोले जाएंगे

 

उदयपुर में बारिश का क्रम अभी टूटा है परंतु कैचमेंट क्षेत्र से बांधों में पानी की आवक लगातार बनी रहने से झाड़ाेल क्षेत्र का मानसी वाकल बांध लबालब हाे गया है। कैचमेंट क्षेत्र में हुई अच्छी बारिश के बाद 581.2 मीटर क्षमता वाले बांध का जलस्तर 581 मीटर पहुंच गया है।

जल संसाधन विभाग ने बीती रात दस बजे बांध का एक गेट दो इंच खोल कर पानी की निकासी शुरू की। यह पानी सीधे गुजरात के साबरमती नदी में जा रहा है।

जल संसाधन विभाग के उदयपुर कंट्रोल रूम प्रभारी सहायक अभियंता कमल पुरोहित ने बताया की मानसी वाकल बांध के कैचमेंट एरिया में अगरबारिश होती है तो ऐसी स्थिति में बांध के तीनों गेट खोल सकते है। सहायक अभियंता ललित जोशी ने बताया की विभाग ने निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क किया गया है।