शफी मोहम्मद सिंधी बने सदर व आबिद खान पठान बने सेक्रेट्री

मस्जिद मदरसा इस्लामिया चिश्तिया सोसायटी रज़ा कॉलोनी मुल्ला तलाई की केबिनेट निर्विरोध निर्वाचित

 
madrsa chishtiya

उदयपुर 28 अगस्त 2024। शहर के मुल्लातलाई स्थित रज़ा कॉलोनी की मस्जिद मदरसा इस्लामिया चिश्तिया सोसाइटी के चुनाव-2024 आगामी 3 वर्षों के लिए चुनाव प्रक्रिया को अमल में लाते हुए कराए गए। जिसमें पूरी कैबिनेट निर्विरोध निर्वाचित हुई। 

अंजुमन मीडिया प्रभारी मोहसिन हैदर ने बताया कि चुनाव कार्यक्रम के तहत 26 अगस्त 2024 को सदर, नायब सदर, सेक्रेट्री, जॉइन्ट सेक्रेट्री व कैशियर के पदों पर एक-एक उम्मीदवार द्वारा ही नामांकन पत्र भरने पर दिनांक 28 अगस्त 2024 को फाइनल उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए प्रत्येक पद पर अन्य कोई उम्मीदवार नहीं होने से कैबिनेट के पांचों पदों के उम्मीदवारों के निर्विरोध चुनाव जीतने की घोषणा चुनाव कन्वीनर एडवोकेट नवेदुज्जमा, सह कन्वीनर एडवोकेट अशफाक खान ने की। 

जिसके परिणाम स्वरूप सदर शफी मोहम्मद सिंधी, नायब सदर मोहम्मद इलियास मंसूरी, सेक्रेट्री आबिद खान पठान, जॉइंट सेक्रेट्री सैयद शादाब अली व मुश्ताक अहमद कैशियर पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए। इस अवसर पर अंजुमन सदर मुजीब सिद्दीकी, अनीस खान, अब्दुल वहीद सहित अंजुमन कमेटी के सदस्य  व कर्मचारी उपस्थित रहे।