{"vars":{"id": "74416:2859"}}

सड़क किनारे  खड़ी कार में लगी आग- एक दिन में दूसरा हादसा 

आग देखकर लोगों में मची अफरा तफरी

 

उदयपुर, 8 अप्रैल 2024 -  गर्मी और तापमान में बढ़ोतरी के साथ ही शहर में जगह आग लगने की घटनाए भी सामने आने लगी है। जहाँ एक तरफ शहर के सज्जनगढ़ अभ्यारण  की पहाड़ियों में आग लगी तो वहीँ मंगलवार को दोपहर में दो जगह आग लगने की घटनाए सामने आई। 

पहली घटना सुखेर स्थित सेलिब्रेशन मॉल के पीछे बनी एक खिलोने की दूकान से सामने आई जहाँ आग लगने से हड़कंप मच गया और दूकान में रखा लाखों का सामान जल कर ख़ाक हो गया। 

तो वहीं  दूसरी घटना  उदयपुर के उप नगरीय क्षेत्र हिरन मगरी स्थित सेक्टर 4 सहित स्वागत वाटिका के सामने हुई जहां एक इनोवा कार मे अचानक आग लग गई। 

मौके पर मौजूद लोगो ने आग की सुचना फायर ब्रिगेड को दी मोके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया हलाकि ज़ब तक फायर ब्रिगेड पहुंची तब तक कार पूरी तरह से स्वाहा हो चुकी थी।