सांसद सीपी जोशी ने मावली-मारवाड़ आमान परिवर्तन के प्रथम चरण के शिलान्यास हेतु रेल मंत्री को आमंत्रित किया
रेल बजट के लिए सांसद जोशी ने रेल मंत्री का किया आभार व्यक्त
चित्तौड़गढ़ सांसद सी. पी. जोशी ने केन्द्र सरकार द्वारा आम बजट 2023-24 में रेलवे के लिये चल रहे कार्यो के लिये आवंटित किये गये बजट के लिये केंद्रीय रेल, संचार, सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री अश्विनी वैष्णव से भेंट कर आभार व्यक्त करते हुए मावली-मारवाड़ आमान परिवर्तन के प्रथम चरण के शिलान्यास हेतु रेल मंत्री को आमंत्रित किया। साथ ही चित्तौड़गढ़ के लिये आवश्यक ट्रेनों को चलाये जाने का भी आग्रह किया
गौरतलब है की वर्ष 2023-24 के रेल बजट में राजस्थान प्रदेश के लिए 9,532 करोड़ रूपए आवंटन किया गया है, जो कि यूपीए सरकार के दौरान दिए गये औसत 682 करोड़ रूपए से 14 गुणा अधिक है।
इस वर्ष प्रदेश में 30 प्रोजेक्ट 5,173 किमी के लिए 57,247 करोड़ के कार्य चल रहे हैं। इसके साथ ही राजस्थान के 82 स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विश्व स्तरीय स्टेशन के रूप में विकसित किया जायेगा, जिसमें चित्तोड़गढ़ जंक्शन, चंदेरिया, फतेहनगर, कपासन, मावली जंक्शन आदि शामिल हैं।
इसके साथ ही संसदीय क्षेत्र चित्तोडगढ के लिए बजट वर्ष 2023-24 में नीमच-बड़ीसादड़ी 48 किमी नई रेल लाईन, मावली - मारवाड़ आमान परिवर्तन, चित्तौड़गढ़-नीमच दोहरीकरण, नीमच-रतलाम दोहरीकरण, उदयपुर - हिम्मतनगर विद्युतिकरण, मावली-बड़ीसादड़ी विद्युतिकरण कार्यों के लिए पर्याप्त धनराशि आवंटित करने से इन कार्यों को तेजी मिलेगी।
इसके साथ ही अजमेर- चित्तौड़गढ़ - उदयपुर विद्युतिकरण, कोटा - चन्देरिया - रतलाम विद्युतिकरण, मावली-बड़ीसादड़ी आमान परिवर्तन, कोटा-बेंगू-नीमच कपासन–सांवलियाजी - निम्बाहेड़ा सर्वे, मन्दसौर - प्रतापगढ़ तथा प्रतापगढ़ - बांसवाड़ा सर्वे आदि के लिये भी आभार व्यक्त किया।