{"vars":{"id": "74416:2859"}}

मावली-मारवाड जं. स्पेशल रेलसेवा का कुंआथल स्टेशन पर ठहराव

कुंआथल स्टेशन पर 1 मिनट का रहेगा ठहराव

 

उदयपुर 17 दिसंबर 2021। रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु मावली-मारवाड जं.-मावली स्पेशल रेलसेवा का कुंआथल स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है। जो कि तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया गया है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 09696, मावली-मारवाड़ जं. स्पेशल रेलसेवा  कुंआथल स्टेशन पर 10.37 बजे आगमन व 10.38 बजे प्रस्थान समय है। 

इसी प्रकार 09695, मारवाड जं.-मावली स्पेशल रेलसेवा कुंआथल स्टेशन पर 15.34 बजे आगमन व 15.35 बजे प्रस्थान समय है ।