{"vars":{"id": "74416:2859"}}

हीट वेव से निपटने को एमबी हॉस्पिटल प्रशासन है मुस्तैद 

मरीजों के लिए किए गए विशेष  इंतजाम 
 

 

उदयपुर, 19 अप्रैल 2025 | मौसम में परिवर्तन के साथ ही प्रदेश भर में घरमी का प्रकोप बढ़ने लगा है हुएमर लोगों की हाल बेहाल होने लगे हैँ। इसके मद्देनजर प्रदेश भर में हीट वेव लू को लेकर है अलर्ट किया गया है । तो वहीं उदयपुर में भी पारा अब 40 डिग्री तक पहुंच गया है। ऐसे में गर्मी से जुड़ी बिमारियां लोगों को अपने चपेट में लेने लगी है। तो वहीं प्रशासन ने भी इस से निपटने को लेकर कमर कस ली है और अलग अलग उपाय किए जा रहें है ।

कहीं ज़िला प्रशासन चौराहो पर टेंट और पीने के पानी के इंतजाम कर रही है तो कहीं लोगों को राहत देने के लिए कुछ और इंतजाम किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में उदयपुर संभाग के सब से बड़े सरकारी महाराणा भोपाल चिकित्सालय में भी मरीजों को इस बढ़ती गर्मी और खास कर हीट वेव से प्रभावित हो कर चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को तुरंत राहत देने के माकूल इंतजाम किए गए है।

इसको लेकर चिकित्सालय के मेडिसिन वार्ड के नर्सिंग सुप्रीटेंडेंट श्रीदेवी कुमारी ने बताया की इसको लेकर हर वार्ड में हीट वेव के लिए हर वार्ड में कूलर और एयर कंडीशनर लग वाये गए है, इनमे ख़राब हो चुके कूलर को रिपेर करवाया गया है तो कुछ वार्ड में नए कूलर भी लगवाए गए हैं। उन्होंने बताया की इसके अलावा कुछ ख़ास कितना भी तैयार किए गए हैं जिसमे हीट वेव से निपटने को लेकर दवाइयां और इक़पमेंट रखे गए है।

नर्सिंग सुपेरिंटेंडेंट जीतेन्द्र  कुमार ने बताया की यहां तक की रिसेप्शन पर आने वाले मरीज और उनके अटेंडेंट्स के लिए कूलर लगाए गए है ताकि उन्हें वहां पर भी आ सुविधा ना हो।

साथ ही पुरे स्टॉफ को किसी भी विपरीत परिस्थितियों से निपटने के लिए स्पेशल ट्रेनिंग भी दी गई है।