राजस्थान मानव अधिकार आयोग सदस्य ने एमबी अस्तपाल का दौरा किया
अस्पताल में भर्ती लोगों से अस्पताल में मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली
उदयपुर 13 जनवरी 2025। राजस्थान मानव अधिकार आयोग के सदस्य रामचंद्र सिंह झाला आज उदयपुर दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने उदयपुर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय में निरीक्षण किया ।
एमबी अस्पताल के आउटडोर, इमरजेंसी, सेंट्रल लैब,ऑपरेशन थियेटर, कई वार्डो के साथ अस्पताल के शौचालय का भी निरीक्षण किया। अस्पताल में भर्ती लोगों से अस्पताल में मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।
मानवाधिकार आयोग सदस्य रामचंद्र सिंह झाला ने बताया कि मानवाधिकार आयोग का उद्देश्य है कि अस्पतालों में सभी लोगों को समय पर उपचार मिले, साथ ही अस्पताल में सुविधाओं को लेकर समय-समय पर निरीक्षण भी किया जाता है। ऐसे में आज उन्होंने अस्पताल में निरीक्षण किया। तो वही सेंट्रल लैब, ऑपरेशन थिएटर और वहां पर काम करने वाले लोगों से भी जानकारी ली। कि वह किस तरह काम कर रहे हैं और अस्पताल में सारी सुविधाएं उन्हें सही से मिली है।
आयोग सदस्य झाला ने अस्पताल अधीक्षक डॉ आर एल सुमन के मैनेजमेंट की खूब सराहना करते हुए कहा कि डॉ सुमन का काफी अच्छा प्रयास और प्रिंसिपल के नेतृत्व में अस्पताल में सभी को अच्छे से इलाज मिल रहा है।