MB हॉस्पिटल सुपर स्पेशियलिटी विंग का सूरत के किरण हॉस्पिटल की टीम ने किया दौरा
यह टीम आरएनटी मेडिकल कॉलेज के सभी हॉस्पिटल का दौरा करेगी
उदयपुर 12 जुलाई 2024। संभाग के सबसे बड़े एमबी हॉस्पिटल में केन्द्र और राज्य सरकार के सहयोग से बने सुपर स्पेशियलिटी विंग का शुक्रवार को सूरत के किरण हॉस्पिटल की एक टीम ने दौरा किया।
टीम के सदस्यों के उदयपुर पहुंचने पर एमबी हॉस्पिटल प्रशासन की ओर से एसएसबी में स्वागत किया गया। एमबी हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. आर एल सुमन ने बताया कि उदयपुर संभाग के एमबी हॉस्पिटल में सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए सूरत के किरण हॉस्पिटल की टीम यहां पहुंची हैं। यह टीम आरएनटी मेडिकल कॉलेज के सभी हॉस्पिटल का दौरा करेगी।
टीम के सदस्यों ने सबसे पहले एसएसबी विंग का दौरा निरीक्षण किया। टीम के सदस्यों ने यहां पर मरीजों को उपलब्ध करवाई जा रही सेवाओं के बारे में जानकारी ली साथ ही सभी विभागों में लगे हुए उपकरणों के बारे में जानकारी दी। टीम के सदस्यों ने एसएसबी विंग के सभी फ्लोर पर जाकर वहां मौजूद चिकित्सकों से बातचीत की।
इसके बाद एमबी हॉस्पिटल की प्रशासनिक टीम से बैठक कर चर्चा की। सुमन ने यह भी बताया कि हॉस्पिटल में मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं का और कैसे बेहतर किया जाए इस पर चर्चा करने के बाद उनके द्वारा दिए गए सुझावों पर अमल किया जाएगा।