राजेंद्र उर्फ़ राजू तेली हत्याकांड मामले में तैलिक साहू समाज द्वारा ज्ञापन
दोषियों पर कार्यवाही की मांग
उदयपुर 8 फरवरी 2023। तैलिक साहू समाज उदयपुर द्वारा समाज बन्धु एवं धार्मिक संगठन बंजरग दल के विभाग संयोजक राजू तेली की हत्या के मामले मुख्यमंत्री के नाम से एडीएम सिटी को ज्ञापन सौपां गया।
तैलिक साहू समाज अध्यक्ष एडवोकेट कैलाश साहू ने बताया कि इस हत्याकांड से सभी समाज बन्धुओ के साथ ही सर्व हिन्दु समाज में रोष व्याप्त है। उक्त हत्याकांड को सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया है जिसमें कई लोग शामिल है। इस हत्याकांड की पूर्ण जांच की जाकर दोषियों को अतिशीघ्र गिरफ्तार किया जावे एवं उन पर कडी कार्रवाई की जाये। साथ ही परिवारजनो को सुरक्षा प्रदान कराई जावे एवं सरकारी नौकरी व आर्थिक सहायता प्रदान कराने की भी मांग की गई।
ज्ञापन सौपने में साहू समाज के प्रतिनिधिमंडल में पार्षद देवेन्द्र साहू, बापु बाजार व्यापार संध अध्यक्ष सुखलाल साहू, मंत्री लोकेश पंचोली, मेवाड बैठक अध्यक्ष जगदीश पंडियार, धीरज पंडियार, यशवंत साहू, उपाध्यक्ष रामलाल साहू सहित सभी समाज बन्धु उपस्थित रहे।