पर्यटकों के साथ हाईवे पर हो रही लूटपाट को लेकर दिया ज्ञापन
रोकथाम के लिए आईजी उदयपुर रेंज एंव उपनिदेशक पर्यटन उदयपुर को दिया ज्ञापन
उदयपुर 18 जुलाई 2024। होटल संस्थान दक्षिणी राजस्थान द्वारा पर्यटकों के साथ हाईवे/मार्गों पर हो रही लूटपाट एवं पत्थरबाजी की रोकथाम के लिए आईजी उदयपुर रेंज एंव उपनिदेशक पर्यटन उदयपुर को दिया ज्ञापन देकर इसकी रोकथाम हेतु उचित कार्रवाई की मांग की।
ज्ञापन देकर बताया कि उदयपुर पर्यटन नगरी के रूप में विश्व विख्यात है यहां पर देश एंव विदेश से पर्यटक चार पहिया एवं दो पहिया वाहनों से भी आते हैं साथ ही बाइकर्स ग्रुप जो की भारत भ्रमण पर निकले हुए होते हैं जो की पर्यटन का प्रचार-प्रसार भी करते हैं वह भी उदयपुर के हाईवे/मार्गो से होते हुए निकलते हैं।
विगत कुछ समय से उदयपुर से लगाते हुए हाईवे/मार्गों पर पर्यटकों की गाड़ियों पर पत्थबाजी एवं उन्हें रोक कर लूटना, मारपीट करने की घटनाएँ हो रही है। जिसमें प्रमुखतया हाईवे/मार्ग क्रमशः उदयपुर से पिंडवाड़ा, उदयपुर से बिछीवाड़ा, उदयपुर से सलूंबर।
उक्त घटनाओं का एक नया वीडियो जो कि सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है वह बाइकर्स के साथ शनिवार की रात का बताया जा रहा है। इन घटनाओं से उदयपुर की छवि सुरक्षा की दृष्टि से खराब हो रही है एवं पर्यटक उदयपुर आने से भी कतराऐगा। जिस पर आईजी ने बताया कि उक्त घटनाओं को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा जिससे कि पर्यटक बिना भय के उदयपुर आकर घूम सके। इसी क्रम में उपनिदेशक पर्यटन शिखा सक्सेना ने भी बताया कि इसकी रोकथाम के लिए प्रशासन से बात की जाएगी।
इस अवसर पर अध्यक्ष- सुभाष सिंह राणावत, उपाध्यक्ष- के पी अग्रवाल, सचिव- राकेश चौधरी, कोषाध्यक्ष-अंबालाल साहू एंव सदस्य राहुल सिंह कुमावत उपस्थित थे।