चाकू की नोक पर कार छीनने वाले आरोपियों के खिलाफ एसपी को दिया ज्ञापन 

पुलिस पर लगाए आरोप  

 
sukher

उदयपुर 29 जनवरी 2024 । शहर के सुखेर थाना क्षेत्र में बीते कुछ दिनों पूर्व चाकू की नोक पर कार छीनने वाले आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर आज पीड़ित की बहन ने जिला पुलिस अधीक्षक भवन भूषण यादव को ज्ञापन सौंपा। 

दिए गए ज्ञापन में पीड़ित की बहन की ओर से बताया कि पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई नहीं कर रही है साथ ही आपस में मामला रफा दफा करने दबाव बना रहे हैं।  

साथ ही बताया कि आरोपियों ने गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र में भी इसी कार को पलट दिया और पुलिस के जवान पर रिश्वत लेने के आरोप लगाए साथ ही आरोपी लगातार मामला थाने से उठाने को लेकर डरा धमका रहे हैं।